अमेरिका में कोरोनावायरस के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, यहां बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित होने लगे हैं। न्यूयॉर्क में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। डॉक्टर लॉर्ना ब्रीन न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में इमरजेंसी डिपार्टमेंट की मेडिकल डायरेक्टर पद पर तैनात थीं।
न्यूयॉर्क. अमेरिका में कोरोनावायरस के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, यहां बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित होने लगे हैं। न्यूयॉर्क में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। डॉक्टर लॉर्ना ब्रीन न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में इमरजेंसी डिपार्टमेंट की मेडिकल डायरेक्टर पद पर तैनात थीं।
अमरीका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 56000 तक पहुंच गई है। यहां अब तक 10 लाख से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आए हैं। हालांकि, पिछले दिनों की अपेक्षा अब यहां करोना के नए मामलों में कमी हुई है।
अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे प्रभावित
अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित न्यूयॉर्क शहर है। यहां अब तक करीब 3 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हुईं
लॉर्ना ब्रीन प्रेसबीटेरियन एलेन हॉस्पिटल में तैनात थीं। इस दौरान कोरोना मरीजों का इलाज करते करते वे भी संक्रमित हो गई थीं। लॉर्ना के पिता फिलिप ब्रीन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, उनकी बेटी ने अपना काम करने की कोशिश की। यही उनकी मौत की वजह बना। फिलिप ने कहा, उनकी बेटी को कोई मानसिक बीमारी नहीं थी। उनकी मौत विर्जीनिया के शैरलॉट्सविल में हुई। यहां वे अपने परिवार के साथ रहती थीं।
लॉर्ना के पिता ने कहा, वे मरीजों का इलाज करते करते संक्रमित हो गई थीं। डेढ़ हफ्ते के इलाज के बाद वे ठीक भी हो गईं थीं। लेकिन जब वे काम पर लौटी तो उन्हें अस्पताल प्रशासन ने घर लौटा दिया। पुलिस के मुताबिक, कोरोना से जंग में लगातार बढ़ते हुए मामले देखकर स्वास्थ्यकर्मी भी तनाव में आ गए हैं।