Titan Submarine: टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद ओशनगेट ने बंद किया सर्च ऑपरेशन, विस्फोट के कारणों की जांच जारी

Titan Submarine: टाइटेनिक जहाज का मलबा दिखाने गए टाइटन पनडुब्बी में विस्फोट पर पांच लोगों की मौत के बाद ओशनगेट कंपनी ने सभी सर्च ऑपरेशन बंद करने का निर्णय लिया है। 

 

Yatish Srivastava | Published : Jul 6, 2023 11:32 PM IST

वर्ल्ड न्यूज। टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद अमेरिकी कंपनी ओशनगेट ने अपने सभी सर्च ऑपरेशन और कॉमर्शियल वर्क को सस्पेंड कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में इनफॉरमेशन जारी की है। टाइटन पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में वर्ष 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने ले गई थी। इस दौरान पनडुब्बी में विस्फोट हो गया जिसमें पांच यात्रियों की मौत हो गई थी। समुद्र में उतरने के दो घंटे बाद ही पनडुब्बी का अपने जहाज से कॉन्टैक्ट टूट गया था।  

विस्फोट के कारणों की जांच चल रही
टाइटन पनडुब्बी हादसे में कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश की भी मौत हो गई थी। अमेरिकी और कनाडा के अफसर पनडुब्बी में विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। अब समुद्र में 12,500 फीट नीचे टाइटन पनडुब्बी का मलबा मिला है। ओशनगेट ने बयान जारी कर कहा है कि टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने ले गई टाइटन पनडुब्बी में विस्फोट में कंपनी सीईओ और चार यात्रियों की मौत के बाद अब सर्च ऑपरेशन और  कॉमर्शियल ऑपरेशन को बंद किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें टाइटैनिक दिखाने गए पनडुब्बी का मलबा बरामद, इंसानी शव के मिले छोटे-छोटे टुकड़े

हादसे के बाद भी जारी था एडवरटीजमेंट
टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद भी कंपनी की वेबसाइट पर टाइटेनिक जहाज के मलबे को दिखाने का विज्ञापन दिखाया जा रहा था। कंपनी जून 2024 में जहाज के मलबे को देखने के लिए दो मिशन का प्लान भी बना रही थी। वेबसाइट के मुताबिक 2023 का मिशन अभी चल रहा है जिनसे जुड़ी तारीखों के बारे में जानकारी ली जा सकती थी। 

ये भी पढ़ें दुनिया के सबसे फेमस YouTuber ने टाइटन पनडुब्बी यात्रा पर जाने से क्यों किया था इनकार, हादसे के 8 दिन बाद बताई वजह

पनडुब्बी में सवार थे ये 5 यात्री
पनडुब्बी में टाइटेनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए पांच सदस्य सवार थे। उसमें स्पेस टूरिस्ट और दुबई स्थित एक्शन एविएशन के अध्यक्ष हामिश हार्डिंग (58) भी सवार थे। इसके अलावा ब्रिटिश-पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान भी पनडुब्बी में था। शहजादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े समूहों में से एक एंग्रो कॉर्पोरेशन का उपाध्यक्ष था। ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टॉकटन रश और फ्रांसीसी पायलट पॉल-हेनरी नार्गोलेट इस पनडुब्बी में सवार थे।

Share this article
click me!