OCI कार्ड रखने वालों को मिली बड़ी राहत, भारत आने के लिए पुराने पासपोर्ट की नहीं होगी जरूरत

भारतीय मूल के उन लोगों को, जिनके पास ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया  (OCI) कार्ड है, बड़ी राहत मिली है। अब इन लोगों को भारत की यात्रा करने के लिए अपने पुराने ओर एक्सपायर्ड पासपोर्ट को साथ रखना जरूरी नहीं होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 7:03 AM IST

इंटरनेशनल डेस्क। भारतीय मूल के उन लोगों को, जिनके पास ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड है, बड़ी राहत मिली है। अब इन लोगों को भारत की यात्रा करने के लिए अपने पुराने ओर एक्सपायर्ड पासपोर्ट को साथ रखना जरूरी नहीं होगा। पहले यह जरूरी था। नियम में इस बदलाव का विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय ने स्वागत किया है। बता दें कि ओसीआई (OCI) कार्ड भारतीय मूल के उन लोगों को जारी किया जाता है, जो विदेशों में रहते हैं। इससे उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। सिर्फ वे वोट नहीं दे सकते और खेती की जमीन नहीं खरीद सकते। लेकिन यह कार्ड होने पर वे बिना वीजा के भारत की यात्रा कर सकते हैं। 

बढ़ाई गई तारीख
25 मार्च को अमेरिका में भारतीय मिशन ने प्रेस बयान जारी करके कहा कि यह तय किया गया है कि ओसीआई कार्ड रखने वाले लोग पुराने कार्ड पर बिना वीजा के भारत की यात्रा कर सकते हैं। ओसीआई कार्ड को फिर से इश्यू करने की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी गई है। जाहिर है, इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।

Latest Videos

पुराना पासपोर्ट रखना जरूरी नहीं
अब ओसीआई (OCI) कार्ड रखने वालों के लिए यात्रा करने के दौरान पुराना पासपोर्ट रखना जरूरी नहीं है। ओसीआई कार्ड पर ही पुराने पासपोर्ट का नंबर दर्ज रहता है। उसी के आधार पर भारतीय मूल के लोग बिना वीजा के भारत आ सकते हैं। वहीं, उनके लिए नया पासपोर्ट साथ रखना अनिवार्य होगा।

नियम में बदलाव के लिए चल रही थी कोशिश
बता दें कि ओसीआई कार्ड से संबंधित नियम में बदलाव के लिए वर्षों से कोशिश चल रही थी। न्यूयॉर्क में रहने वाले एक्टिविस्ट प्रेम भंडारी ने इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स और भारत सरकार के प्रति इसके लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि ओसीआई कार्ड को फिर से इश्यू करने की तारीख 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिए जाने से दुनियाभर में ओसीआई कार्ड होल्डर्स को राहत मिली है। नई गाइडलाइन्स जारी करने के लिए उन्होंने होम सेक्रेटरी अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को धन्यवाद दिया। 

कोविड महामारी के दौरान हुई थी असुविधा
प्रेम भंडारी ने कहा कि कोरानावायरस महामारी के दौरान लोगों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्हें भारत के लिए फ्लाइट्स लेने से रोका गया और एयरपोर्ट्स से वापस भेज दिया गया, क्योंकि सरकारी नियम के मुताबिक उनके पास पुराने पासपोर्ट नहीं थे। 

ओसीआई कार्ड के फायदे
ओसीआई (OCI) कार्ड के कई फायदे हैं। इसके जरिए भारतीय मूल के लोगों को जीवन भर के लिए भारत की यात्रा के लिए वीजा मिल जाता है। वे जितनी बार चाहें, भारत आ सकते हैं। 20 साल से 50 साल की उम्र के लोगों को तब ओसीआई कार्ड का रिन्यूल कराना होता है, जब उनके पासपोर्ट का रिन्यूअल होता है। लेकिन पहले यात्रा के दौरान उन्हें पुराना पासपोर्ट भी साथ रखना होता था, जिसकी अब जरूरत नहीं रह गई है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts