Omicron Update : क्वीन एलिजाबेथ ने बदला क्रिसमस प्लान, न्यूजीलैंड ने बूस्टर डोज की समय सीमा कम की

Published : Dec 21, 2021, 06:47 PM IST
Omicron Update : क्वीन एलिजाबेथ ने बदला क्रिसमस प्लान, न्यूजीलैंड ने बूस्टर डोज की समय सीमा कम की

सार

यह दूसरा साल है जब महामारी की वजह से महारानी की सैंड्रिगम की क्रिसमस यात्रा रद्द कर दी गई है। साथ ही वह, इस साल अप्रैल में पति प्रिंस फिलीप के गुजर जाने के कारण पहली बार उनकी अनुपस्थिति में यह त्योहार मना रही हैं। 

लंदन। ब्रिटेन में कोविड-19 (Covid 19) के ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामलों में वृद्धि के बीच महारानी एलिजाबेथ ने अपना क्रिसमस प्लान बदल दिया है। उन्होंने पूर्वी इंगलैंड के नॉरफोक में अपने सैंड्रिगम एस्टेट पर पारंपरिक क्रिसमस योजना रद्द कर दी है। त्योहार के दौरान वह विंडसर पैलेस में ही रहेंगी। सोमवार को उन्होंने सैंड्रिगम की यात्रा रद्द करने का फैसला किया। उनके निर्णय को बकिंघम पैलेस ने ‘व्यक्तिगत निर्णय करार दिया है। 

राजपरिवार के सदस्य जाते हैं सैंड्रिगम
दरअसल, क्रिसमस की सुबह को राजपरिवार के सदस्य क्रिसमस मनाने के लिए सैंड्रिगम में एकत्र होते हैं। एलिजाबेथ द्वितीय (95) ने कोविड-19 के ओमीक्रोन वैरिएंट से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर पहले ही राजपरिवार के सदस्यों का क्रिसमस पूर्व पारंरिक भोज रद्द कर दिया था। बकिंघम पैलेस से जुड़े लोगों ने कहा-  महारानी का यह फैसला बताता है कि वे ओमीक्रोन को लेकर कितना एहतियात बरत रही हैं। यह दूसरा साल है जब महामारी की वजह से महारानी की सैंड्रिगम की पारंपरिक क्रिसमस यात्रा रद्द कर दी गई है। साथ ही वह, इस साल अप्रैल में पति प्रिंस फिलीप के गुजर जाने के कारण पहली बार उनकी अनुपस्थिति में यह त्योहार मना रही हैं। पिछले साल दोनों ने दक्षिण-पूर्व इंगलैंड के बर्कशायर के विंडसर पैलेस में एकसाथ क्रिसमस मनाया था। 
 

न्यूजीलैंड ने वैक्सीन की डोज में अंतर कम किया 
न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट को दूर रखने के लिए मंगलवार को वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच के अंतर को कम कर दिया है। इसके अलावा उसने अपनी सीमाओं को चरणबद्ध रूप से दोबारा खोलने के समय को बढ़ाने की जानकारी दी। कोविड-19 प्रतिक्रिया मंत्री क्रिस हिपकिन्स ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट से पैदा हुए खतरे के मद्देनजर कई एहतियाती उपायों के लिए सहमत हो गई है। उन्होंने कहा कि टीके की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच का अंतर 6 से 4 महीने तक कम कर दिया जाएगा। यानी, वैक्सीनेशन पूरा करा चुके न्यूजीलैंड के 82 प्रतिशत लोग फरवरी तक बूस्टर डोज के पात्र हो जाएंगे। हिपकिन्स ने कहा- हम पहले से ही जानते हैं कि अतिरिक्त टीकाकरण किसी व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाता है, जिससे कोविड-19 के प्रसार और गंभीरता को कम किया जा सकता है। यहां ऑस्ट्रेलिया से आने वाले यात्रियों को 17 जनवरी से खुद को क्वारेंटाइन रखने की अनुमति देने की योजना अब फरवरी के अंत तक के लिए टाल दी गई है। 

यह भी पढ़ें
भारत ने फेरा पाकिस्तान में OIC summit पर पानी; 57 में से सिर्फ 16 देश पहुंचे, 5 देश भारत में मीटिंग करने आए
USA में ओमिक्रोन संक्रमण से पहली मौत, भारत में BSP सांसद कुंवर दानिश अली पॉजिटिव, कल तक संसद में थे मौजूद

 

 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?