OpenAI vs डीपसीक: क्या सच में AI की जंग? मुकदमा को लेकर ऑल्टमैन का बड़ा बयान

Published : Feb 03, 2025, 05:35 PM IST
Sam Altman

सार

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने डीपसीक पर मुकदमा करने से इनकार किया है। डीपसीक पर ओपनएआई के मॉडल की नकल करने का आरोप है, लेकिन ऑल्टमैन का कहना है कि उनका ध्यान बेहतर उत्पाद बनाने पर है।

OpenAI Vs DeepSeek: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को तेजी से अपना रही दुनिया में अब टेक्निकल वर्ल्ड पर वर्चस्व को लेकर एक नई जंग शुरू हो चुकी है। अमेरिका की ओपनएआई के एआई मॉडल को चीन के स्टार्टअप ने सस्ता एआई मॉडल डीपसीक लांच कर नई चुनौती पेश कर दी है। डीपसीक को लेकर ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने मुकदमा करने की धमकी देकर एक नई लड़ाई छेड़ दी थी। हालांकि, कॉपीराइट उल्लंघन के दावे के बीच सैम ऑल्टमैन ने एक राहत भरा बयान अब जारी किया है।

क्या कहा सैम ऑल्टमैन ने डीपसीक को लेकर?

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी का चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek पर मुकदमा करने का कोई इरादा नहीं है। सैम ऑल्टमैन ने टोक्यो में पत्रकारों से बात करते हुए कहा: अभी हमारा DeepSeek पर मुकदमा करने का कोई इरादा नहीं है। हमारा ध्यान केवल बेहतरीन उत्पाद बनाने और दुनिया में AI मॉडल क्षमता में आगे रहने पर है। उन्होंने कहा कि DeepSeek एक प्रभावशाली मॉडल है लेकिन OpenAI अपनी क्षमताओं को लगातार आगे बढ़ाएगा और विश्वस्तरीय AI प्रोडक्ट्स देगा। सैम ऑल्टमैन ने कहा, "DeepSeek के अलावा भी कई प्रतिस्पर्धी हमारे सामने आए हैं लेकिन हमारा लक्ष्य आगे बढ़ते रहना और AI क्षेत्र में अग्रणी बने रहना है।

DeepSeek पर कॉपी का आरोप

DeepSeek लांचिंग के बाद से अप्रत्याशित सफलता के बाद आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसने OpenAI जैसी अग्रणी अमेरिकी टेक्नोलॉजी को रिवर्स-इंजीनियर करके अपने AI मॉडल विकसित किए हैं। OpenAI ने पहले ही इस बात की चेतावनी दी थी कि कई चीनी कंपनियां उसके AI मॉडल्स को दोहराने की कोशिश कर रही हैं।

OpenAI का दावा है कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियां "डिस्टिलेशन" (Distillation) तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं जिसमें छोटे AI मॉडल, बड़े मॉडल्स से सीखकर उनके व्यवहार और निर्णय लेने के पैटर्न की नकल करते हैं। यह प्रक्रिया कुछ हद तक शिक्षक और छात्र के रिश्ते जैसी होती है।

खुद OpenAI पर भी कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप

दिलचस्प बात यह है कि OpenAI खुद भी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (Intellectual Property) उल्लंघन के आरोपों का सामना कर रही है। कई विशेषज्ञ और कंटेंट क्रिएटर्स OpenAI पर आरोप लगा चुके हैं कि उसके Generative AI मॉडल्स को प्रशिक्षित करने के लिए कॉपीराइटेड डेटा का उपयोग किया गया है।

AI जगत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा

AI जगत में यह प्रतिस्पर्धा तेज होती जा रही है, जहां OpenAI, Google DeepMind, Anthropic और अब DeepSeek जैसी कंपनियां AI टेक्नोलॉजी में वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं। OpenAI और DeepSeek के बीच यह प्रतिद्वंद्विता न केवल AI टेक्नोलॉजी बल्कि बड़े डेटा सेट्स, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कानूनी मुद्दों को भी उजागर कर रही है।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप के टैरिफ तूफ़ान में मोदी सरकार का दांव, क्या है ड्यूटी में कटौती का राज़?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन का ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ भारत पहुंचते ही दुनिया की सबसे ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट कैसे बन गया?
PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?