पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे (PM Modi US Visit) से पहले अमेरिकी विदेश विभाग (Dept. OF State) ने कहा है कि भारत के साथ हमारी साझेदारी सबसे ज्यादा परिणाम देने वाले संबंधों में से एक है।
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। हाल में भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कई सारी बातें कही गईं। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के अपने संबंधों को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है। यूएस विदेश विभाग ने कहा है कि भारत के साथ हमारी साझेदारी सबसे ज्यादा परिणाम देने वाले संबंधों में से एक है। अमेरिका विदेश विभाग के प्रिंसिपल डेप्यूटी स्पोक्स पर्सन वेदांत पटेल ने भारत-अमेरिका के बीच के गहर संबंधों को रेखांकित करते हुए यह बातें कही हैं।
PM Modi US Visit: अमेरिकी विदेश विभाग ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून 2023 को अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि यह दौरा भारत और अमेरिका के संबंधों को और गहराई देने वाला होगा। वेदांत पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध सबसे ज्यादा परिणाम देने वाला संबंध है। उन्होंने कहा कि विदेश विभाग के सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन पीएम मोदी के दौरे को लेकर बेहद सक्रिय है।
PM Modi US Visit: इंडो-पैसिफिक रीजन को लेकर क्या कहा
अमेरिकी विदेश विभाग ने स्वतंत्र और खुले हुए इंडो-पैसिफिक रीजन को लेकर कहा कि अमेरिका हमेशा से ऐसा विचार रखता रहा है। अमेरिका चाहता है कि इंडो-पैसिफिक रीजन और ज्यादा जुड़ा हुआ हो, पूरी तरह से सुरक्षित हो और अच्छे परिणाम देने वाला हो। हम व्यापार के मुद्दे को और गहरा, सुरक्षित बनाना चाहते हैं। भारत-अमेरिका के संबंधों की बुनियाद और मजबूत होनी चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग ने वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। जिसमें ग्लोबल हेल्थ इश्यू और क्लाइमेट चेंज जैसी समस्या को सामने रखा। विदेश विभाग ने कहा कि इन वैश्विक मुद्दों पर भी भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी होगी।
PM Modi US Visit: कब होगा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून 2023 को अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दोनों देश इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें
जेलेंस्की से मिले ऋषि सुनक, बोले- पुतिन को दिया जाएगा उनकी बर्बरता का इनाम