UNESCO के वर्ल्ड हेरिटेज साइट पार्क में लगी आग बेकाबू, 1500 एकड़ में सब कुछ राख हुआ...

अर्जेंटीना के लॉस अलर्सेस नेशनल पार्क में लगी आग बेकाबू हो चुकी है। इस पार्क को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट के तौर पर चिन्हित किया है। लेकिन आग ने इस ऐतिहासिक पार्क को काफी क्षति पहुंचाई है।

 

Argentina Fire. अर्जेंटीना में यूनेस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट पार्क में लगी भयंकर आग बेकाबू हो गई है। यह आग करीब 600 हेक्टेयर एरिया में सब कुछ तबाह कर चुकी है। आग बुझाने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। अब यह आग आसपास के दो शहरों तक पहुंच गई है, जिससे जान माल का खतरा बढ़ गया है। अर्जेंटीना के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने कहा कि आग पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। लगातार बह रही तेज हवाओं और तापमान की वजह से आग को काबू करना और भी मुश्किल हो गया है।

40 डिग्री तक पहुंचा एरिया का तापमान

Latest Videos

अर्जेंटीना में जिस पार्क में आग लगी है कि वहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा है। इसके साथ तेज हवा भी चल रही है, जिसकी वजह से आग को कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने इमरजेंसी का ऐलान किया है क्योंकि माना जा रहा है कि यह आग अप्रैल महीने तक जारी रह सकती है। चुबुट प्रांत के रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि पास के एस्क्वेल और ट्रेवलिन शहरों तक यह आग पहुंच गई है। यह ब्यूनस आयर्स के दक्षिण पश्चिम में करीब 2000 किलोमीटर दूर है।

यूनेस्को ने घोषित किया है वर्ल्ड हेरिटेज साइट

अर्जेंटीना लॉस अलर्सेस पार्क को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट के तौर पर चिन्हित किया है। इस पार्क की खासियत यह है कि यहां ग्लेशियर के साथ पहाड़ी एरिया भी है। नदियों और झीलों से यह पूरा पार्क गुलजार है। घने जंगल में अलर्स के पेड़ हैं। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्पेशिज स्थल है और यही वजह है कि इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट के तौर पर जाना जाता है।

यह भी पढ़ें

अमेरिका से बातचीत के बीच चीनी मिलिट्री ने ताइवान को घेरा, जानें क्या कहते हैं ताइवानी मंत्री?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज