Israel Hamas War: 1100 से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका-फ्रांस के नागरिकों की भी हत्या

Published : Oct 09, 2023, 06:42 AM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 03:07 PM IST
Israel Hamas War

सार

इजरायल और हमास के बीच हो रही लड़ाई (Israel Hamas War) में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। इजरायल में 700 और गाजा पट्टी में 413 लोगों के मारे जाने की खबर है।

तेल अवीव। इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के आतंकियों के बीच शनिवार से चल रही लड़ाई (Israel Hamas War) में मरने वालों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है। अमेरिका और फ्रांस के नागरिकों की भी हत्या हुई है।

शनिवार को हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। बड़ी संख्या में आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की और लोगों को बंधक बनाया। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया है। इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को बमबारी कर तबाह कर रही है। वहीं, इजरायली सैनिक आतंकियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई कर रहे हैं।

हमास आतंकवादियों ने अब तक कई नागरिकों का अपहरण और हत्या की है। रविवार को सैकड़ों इजरायली सेंट्रल पुलिस स्टेशन के बाहर अपने लापता परिजनों के बारे में जानकारी पाने के लिए जुटे। आतंकियों ने 100 से अधिक इजरायली लोगों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी में रखा है। लापता हुए लोगों की सही संख्या अभी अज्ञात है।

इजरायल-हमास युद्ध के टॉप डेवलपमेंट्स...

1- हमास के हमले में इजरायल के 700 लोगों की मौत हुई है। इनमें सैनिक भी शामिल हैं। वहीं, 1900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गाजा पट्टी में 413 लोगों की मौत हुई है और 2300 लोग घायल हुए हैं।

2- लड़ाई में लेबनान का आतंकी समूह हिजबुल्लाह भी कूद गया है। उसने रविवार को सीमा पर इजरायली पोस्ट को निशाना बनाते हुए मोर्टार सेल फायर किए। इजरायली सेना ने तोप से गोले दागकर जवाब दिया। इसके साथ ही सीमा के पास स्थिति हिजबुल्लाह के पोस्ट पर ड्रोन से हमला किया गया। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

3- मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिसकर्मी ने इजरायली पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिससे दो इजरायली नागरिकों की मौत हुई है। मिस्र का एक गाइड भी मारा गया है।

4-थाइलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमास के आतंकियों ने उसके 11 नागरिकों को बंधक बनाया है। ऐसी आशंका है कि इन्हें गाजा पट्टी ले जाया गया है।

5- गाजा के पास आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने आया एक ब्रिटिश नागरिक लापता है। यहां हमास के आतंकियों ने हमला किया था।

6- हमास के हमले में तीन अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई है। वहीं, फ्रांस के एक नागरिक की भी हमास के आतंकियों ने हत्या कर दी।

7- इजरायल में नेपाल के दूतावास ने कहा है कि हमास के हमले में नेपाल के कम से कम 10 छात्रों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- Israel Palestine war: यूएन में इजरायली प्रतिनिधि ने कहा- ईरान कर रहा है हमास के ऑपरेशन की फंडिंग

8- अमेरिकी सरकार ने रविवार को कहा कि वह इजरायली रक्षा बलों की मदद के लिए हथियारों सहित अतिरिक्त उपकरण और आपूर्ति भेजेगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आश्वासन दिया कि और अधिक सहायता मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas war: चारों तरफ तड़तड़ाती बंदूकों और आसमान से गिर रहे रॉकेट्स के बीच फंसे हजारों भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो
Sydney: अपनी जान जोखिम में डाल कैसे हमलावर से भिड़ गया शख्स, Watch Video