दुनिया में पोप के बाद मोदी होंगे दूसरे शख्स जो अमेरिका में बनाएंगे एक नया रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने सितंबर में अमेरिका दौरे पर जाएंगे। यहां वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेंगे। इससे पहले मोदी ह्यूस्टन में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी को सुनने के लिए अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2019 1:53 PM IST / Updated: Sep 22 2019, 06:20 PM IST

ह्यूस्टन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने सितंबर में अमेरिका दौरे पर जाएंगे। यहां वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेंगे। इससे पहले मोदी ह्यूस्टन में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी को सुनने के लिए अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में  'हाउडी' का इस्तेमाल आमतौर पर अभिवादन के लिए किया जाता है। इसका मतलब होता है कि आप कैसे हैं। ह्यूस्टन अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा शहर है। यहां 1,30,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकी रहते हैं। मोदी यहां भारतीय समुदाय समेत राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं को संबोधित करेंगे।

पॉप फ्रेंसिस के बाद विदेशी नेता का सबसे बड़ा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के आयोजक गैर-लाभकारी संस्था टेक्सास इंडिया फोरम (टीआइएफ) ने बताया कि सितंबर में एनआईजी स्टेडियम में होने वाले मेगा समिट के लिए 50 हजार से ज्यादा समर्थक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री को अमेरिका में सुनने के लिए सबसे बड़ी लाइव ऑडियंस होगी। इसके अलावा अमेरिका में पॉप फ्रेंसिस के बाद किसी भी विदेशी नेता का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। 

'साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य' समिट की है टैगलाइन
टीआइएफ ने बताया कि इस फ्री इवेंट में अभी भी लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लेकिन नए लोगों को वेटिंग लिस्ट में रखा जाएगा। यहां की यूनिवर्सिटी के छात्र 29 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस समिट की टैगलाइन 'साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य' है। ये भारतीय-अमेरिकियों के योगदान को दर्शाएगा, जिन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। अमेरिकी सिनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा है कि मैं टेक्सास में रह रहे हजारों भारतीय-अमेरिकियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं। कॉर्निन ने कहा कि भारत अमेरिका का अहम सुरक्षा-आर्थिक साझेदार है। आशा है कि उनकी इस टेक्सास यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत मिलेगी। 

अमेरिका में मोदी का तीसरा संबोधन
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी का अमेरिका में यह तीसरा अहम भाषण होगा। 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में उन्होंने लोगों को संबोधित किया था। इसके अलावा 2016 में सिलिकॉन वैली में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इन कार्यक्रमों में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।

Share this article
click me!