पाकिस्तान आर्मी मीडिया विंग ‘इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन’ यानी आईएसपीआर के बैनर तले फिल्म प्रोड्यूस करती है। जिसके अंतर्गत ‘काफ कंगना’ नाम की एक फिल्म का आइटम सॉन्ग विवादों में है।
इस्लामाबाद. एक आइटम गाने को लेकर पाकिस्तानी सेना की जमकर किरकिरी हो रही है। हीरोइन के लटके-झटके और अश्लील डांस स्टेप्स के कारण पाक आर्मी को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा। दरअसल पाक सेना फिल्में भी बनाती है। पाकिस्तानी आर्मी मीडिया विंग ‘इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन’ के बैनर तले फिल्म प्रोड्यूस करती है। जिसके अंतर्गत बनी ‘काफ कंगना’ नाम की फिल्म का आइटम सॉन्ग विवादों में है।
फिल्म में आइटम सॉन्ग फिल्माए जाने को लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सेना को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। गाने की अभिनेत्री को भी ट्रोल किया गया। गाने में डबल मीनिंग और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स इसी बात से नाराज हैं। यह गाना अभिनेत्री नीलम मुनीर खान पर फिल्माया गया है।
अभिनेत्री ने लिखा सेना के लिए किया आइटम सॉन्ग
अभिनेत्री ने भी जब देखा कि लोग लगातार नाराजगी और आपत्ति जता रहे हैं तो शर्मिंदा होकर स्टेटमेंट जारी कर दिया। नीलम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा- ‘‘जिंदगी में पहली और आखिरी बार कोई आइटम किया और उनके करियर का पहला और आखिरी आइटम गीत है। सेना ने इसके लिए कहा था।’’ इस गाने में बॉलीवुड की झलक साफ नजर आती है। गीत के बोलों में भारत का जिक्र भी है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान आर्मी को उसकी इस हरकत पर लानत भेज रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि आने वाले वक्त में जो सैन्य परेड होंगी, उनमें भी आइटम नंबर नजर आएंगे।
नीलम के पोस्ट के बाद और बढ़ गया विवाद-
पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री नीलम मुनीर ने पाकिस्तान आर्मी के बैनर तले बनी फिल्म में काम किया है। नीलम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “मैंने यह आईटम नंबर आईएसपीआर के कहने पर किया। यह मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी आईटम नंबर होगा। पाकिस्तान के लिए मेरी जान हमेशा हाजिर है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखेंगे।”
यूजर्स ने क्या कहा?
उमर सलीम नामक एक पाकिस्तानी यूजर ने नीलम का पोस्ट शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा, “आखिरकार आईएसपीआर इस तरह का मनोरंजन भी उपलब्ध कराने लगा। वह दिन दूर नहीं जब आपको आर्मी की परेड में आइटम नंबर ही नजर आएंगे। मेजर नीलम मुनीर खान को उनकी सेवाओं के लिए ‘मोस्ट एंटरटेनिंग स्टार’ का अवार्ड मिलेगा।’’
फातिमा अली ने सेना पर मुल्क दोनों पर तंज कसा। कहा, “हैरान हूं। यह आईएसपीआर की पेशकश है। क्या यही इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान है?” बहुत से लोगों ने पाक सेना को इस आइटम गाने को लेकर तीखे हमले किए और लानतें भेजी।
यहां देखिए वो गाना जिस पर हुआ बवाल-