1980 में जेहादियों पर पाक पीएम का बड़ा कबूलनामा, 'रूस के खिलाफ की थी अमेरिका की मदद'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद पर बड़ा कबूलनामा किया है। इमरान ने कहा कि "1980 में अफगानिस्‍तान में रूस (तत्‍कालीन सोवियत संघ) के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्‍तान ने जेहादियों को तैयार किया, उन्‍हें ट्रेनिंग दी गई।"

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2019 3:38 AM IST / Updated: Sep 13 2019, 09:13 AM IST

नई दिल्‍ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद पर बड़ा कबूलनामा किया है। इमरान ने कहा कि "1980 में अफगानिस्‍तान में रूस (तत्‍कालीन सोवियत संघ) के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्‍तान ने जेहादियों को तैयार किया, उन्‍हें ट्रेनिंग दी गई।" रशिया के एक अंग्रेजी न्‍यूज चैनल RT को दिए इंटरव्‍यू में एक तरफ से पाक पीएम ने अमेरिका पर आरोप लगाए हैं और कहा कि "कोल्ड वार के उस दौर में रशिया के खिलाफ पाकिस्‍तान ने अमेरिका की मदद की थी। जेहादियों को रशियन के खिलाफ लड़ने के लिए ट्रेनिंग दी गई। बावजूद इसके अमेरिका अब पाकिस्‍तान पर आरोप लगा रहा है।"

अमेरिका की एजेंसी ने की थी फंडिंग
पाकिस्तान के वजीर ए आजम का कहना है कि 1980 के दशक में पाकिस्तान ऐसे मुजाहिद्दीन लोगों को ट्रेनिंग दे रहा था कि जब सोवियत यूनियन, अगर अफगानिस्तान पर कब्जा करता है तो वो उनके खिलाफ जेहाद का एलान करें। पाकिस्तान को इन लोगों की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका की एजेंसी CIA ने पैसा दिया था। लेकिन एक दशक बाद जब अमेरिका, अफगानिस्तान में आया तो उसने उन्हीं समूहों को जो पाकिस्तान में थे, जेहादी से आतंकवादी होने का नाम दे दिया।

Latest Videos

अमेरिका का साथ देने से हुआ नुकसान-इमरान
पाक पीएम ने कहा कि यह एक बड़ा विरोधाभास था। पाकिस्तान को तटस्थ होना चाहिए था क्योंकि जब हमने अमेरिका का साथ दिया तो यह समूह पाकिस्तान के खिलाफ हो गए। जिसमें हमारे 70 हजार लोगों की जान चली गई। साथ ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 100 अरब डॉलर से ज़्यादा का घाटा हुआ है।

पाकिस्तान को नहीं लिया जाता गंभीरता से-एजाज अहमद
यह सच है कि इमरान खान ने इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान की सरजमीं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ वह कश्‍मीर पर अंतर्राष्‍ट्रीय समर्थन की अपेक्षा कर रहे हैं। यही कारण है कि उनके मुल्क के ही गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने एक इंटरव्‍यू में कह दिया कि कश्‍मीर के मुद्दे पर पाकिस्‍तान की बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता और पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार देश नहीं माना जाता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
कपड़े फाड़े-बाल खींचे और...आर्मी अफसर की मंगेतर के साथ थाने में बर्बरता
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS