इमरान के घर में आतंकवादी: तलाशी अभियान के लिए पुलिस ने डाला डेरा, जानें पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

पाकिस्तान (Pakistan) के तनाव बना हुआ है और पंजाब सरकार अपने दावे पर अडिग है कि इमरान खान (Imran Khan House) के घर में 30 से 40 की संख्या में आतंकवादी (Terrorists) पनाह लिए हुए हैं।

Manoj Kumar | Published : May 19, 2023 4:41 AM IST

Pakistan Imran Khan. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित जमन पार्क हाउस में पुलिस सर्च अभियान चलाएगी। क्योंकि पंजाब सरकार अपने उस दावे पर अडिग है कि इमरान खान के घर में 30 से 40 आतंकवादी मौजूद हैं। इससे पहले सरकार ने इमरान खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वे आतंकवादियों को पुलिस के हवाले कर दें। यह डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है, इसलिए पुलिस सीधे घर पर धावा बोलेगी और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाएगी।

इमरान खान कह चुके हैं यह बात

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने आतंकियों के सवाल पर कहा था कि उनके घर में कोई आतंकी नहीं है और सरकार को भरोसा नहीं है तो वे आकर जांच कर सकते हैं। इमरान की बहन ने धमकी दी थी कि यदि जमन पार्क में पुलिस ने गोलीबारी की तो तहरीक ए पाकिस्तान की महिला कार्यकर्ता सबसे पहले गोलियों का सामना करेंगी। ताजा डेवलमेंट यह है कि 24 घंटे की डेडलाइन पूरी होने के बाद इमरान खान के घर की तलाशी ली जाएगी।

 

 

कौन-कौन लेगा इमरान के घर की तलाशी

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का एक डेलीगेशन इमरान खान के घर में एंट्री करेगा। इसकी अगुवाई लाहौर के पुलिस कमिश्नर करेंगे। पुलिस इमरान खान से समय लेगी और कैमरों की निगरानी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। पंजाब के केयरटेकर इंफार्मेशन मिनिस्टर आमिर मीर ने यह जानकारी दी है। मिनिस्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि करीब 400 पुलिसकर्मियों का ग्रुप इमरान के घर में दाखिल होगा और आतंकियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने की यह अपील

पाकिस्तान के प्रेसीडेंट आरिफ अल्वी ने कहा है कि इमरान खान को 9 मई की हिंसा के लिए कंडेम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह की हिंसा हुई और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तानी प्रेसीडेंट ने कहा कि इसे कंडेम करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोबारा ऐसी घटना न होने पाए।

यह भी पढ़ें

इमरान पर दोहरी मार, अपने छोड़ रहे साथ, राष्ट्रपति अल्वी भी दे रहे हैं नसीहत

Share this article
click me!