पाक रिपोर्टर ने अमेरिकी प्रवक्ता से भारत में लोकसभा चुनाव पर किया सवाल, मिला ये जवाब

Published : Jun 14, 2024, 02:26 PM IST
mathew us .jpg

सार

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने अमेरिकी प्रवक्ता से भारत में हाल ही हुए लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल उठाए। इस पर यूएस प्रवक्ता ने रिपोर्टर को ऐसा जवाब दिया कि वह आगे कुछ नहीं बोल सका। 

वर्ल्ड न्यूज। भारत में लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ देश ही विदेश में ही हलचल मची हुई है। ताजा मामले में पाकिस्तान के एक रिपोर्टर में यूएस के प्रवक्ता से भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल उठाए तो प्रवक्ता ने कहा कि ये भारत का चुनाव है। वहां का चुनाव और परिणाम देश की जनता ने तय कर लिया है। ये उनके देश का मैटर है, हम क्या कह सकते हैं। 

यूएस ने भारत में इलेक्शन प्रोसेस को भी सराहा
यूएस स्पोक्स पर्सन ने भारत में हुए लोकसभा चुनाव की सराहना की। उन्होंने भारत में सबस बड़े चुनावी मतदान प्रक्रिया की सराहना की और निष्पक्ष और विवादों के बिना चुनाव कराने को बेहतरीन बताया। भारत की निर्विवादित चुनाव प्रक्रिया को भी अमेरिका ने बेहतरीन बताया। 

पढ़ें G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ वॉर्म वेलकम

पाक रिपोर्टर ने लगाया ये आरोप
पाकिस्तानी रिपोर्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूएस प्रवक्ता से सवाल के दौरान कहा कि भारत में नरेंद्र मोदी फिर से पीएम चुने गए हैं। रिपोर्टर ने सवाल किया कि पीएम मोदी भारत में धर्म की राजनीति कर रहे हैं। वह भारत को पूरी तरह से हिन्दू राष्ट्र बनाना चाह रहे हैं। इससे देश में रह रहे अन्य धर्म के लोग खुद के लिए खतरा महसूस कर रहे हैं। रिपोर्टर के इस सवाल को मिलर ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है। वैसे भी भारत में चुनाव हुआ और जनता ने पीएम मोदी को अपना नेता चुना। ये भारत के मैटर इस पर हमारा कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!