पाकिस्तान में 6 पूर्व जजों ने लगाया देश की खुफिया एजेंसी पर गंभीर आरोप,  न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप करने का मामला

पाकिस्तान में छह निवर्तमान न्यायाधीशों ने देश की खुफिया एजेंसी के खिलाफ न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए आरोप लगाए हैं।

sourav kumar | Published : Mar 28, 2024 5:18 AM IST / Updated: Mar 28 2024, 10:55 AM IST

पाकिस्तान। पाकिस्तान में छह पूर्व न्यायाधीशों ने देश की खुफिया एजेंसी के खिलाफ न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए आरोप लगाए हैं। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार,  न्यायाधीशों का दावा है कि एजेंसी डराने-धमकाने की रणनीति में लगी हुई है। इस दौरान उनके कम से कम एक रिश्तेदार का अपहरण हो गया है और उनके घरों के भीतर गुप्त निगरानी की जा रही है।

इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने  और उसकी जांच करने का काम सौंपा गया है। 25 मार्च को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जजों ने सर्वोच्च न्यायिक परिषद के सदस्यों को संबोधित कर एक पत्र लिखा। प्राप्तकर्ताओं में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज़ ईसा, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और इस्लामाबाद और पेशावर उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश शामिल थे।  उन्होंने एक संभावित कार्यकारी नीति की उपस्थिति के बारे में पूछताछ की, जिसे संभावित रूप से खुफिया कर्मियों द्वारा लागू किया गया था, जिसका उद्देश्य न्यायाधीशों को डराना था।

Latest Videos

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के मामले में मिली धमकी

पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायिक परिषद देश के हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ दर्ज शिकायतों को संबोधित करने के साथ-साथ प्रतिक्रिया में आवश्यक कार्रवाई करने में सर्वोच्च अधिकार रखती है। देश के छह न्यायाधीशों-जस्टिस मोहसिन अख्तर कयानी, तारिक महमूद जहांगीरी, बाबर सत्तार, सरदार इजाज इशाक खान, अरबाब मुहम्मद ताहिर और समन रफत इम्तियाज ने सात तरह के उदाहरण समेत जानकारी दी। 

उन्होंने देश की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर मामले को प्रभावित करना था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अयोग्यता से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहे तीन न्यायाधीशों में से दो पर कथित तौर पर दोस्तों और रिश्तेदारों के जरिए ISIS के अधिकारी होने का दबाव बना कर धमकाया गया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकी हमला: कम से कम पांच चीनी इंजीनियरों की मौत, पाकिस्तानी नागरिक भी मारा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी