Pakistan Election:चुनाव से महज 1 दिन पहले धमाकों से दहला पाकिस्तान! बलूचिस्तान में एक साथ हुए 2 ब्लास्ट, 26 की मौत कई घायल

पाकिस्तान में आम चुनाव के मतदान में महज एक दिन शेष रह गया है। उससे पहले एक बार फिर से आतंकी हमला देखने को मिला है।

पाकिस्तान ब्लास्ट। पाकिस्तान में कल यानी गुरुवार (8 फरवरी) को आम चुनाव होने वाले हैं। इसे महज 1 दिन पहले बुधवार (7 फरवरी) को बलूचिस्तान प्रांत में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय में दो बम विस्फोट हुए। प्रांतीय सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोटों में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने बमबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पहला हमला पिशिन जिले में एक स्वतंत्र चुनाव उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर हुआ, जिसमें 14 लोग हताहत हुए। इसके बाद दूसरा धमाका अफगान सीमा के पास स्थित किला सैफुल्लाह में हुआ। इस धमाके में  कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। धमाके में जमीयत उलेमा इस्लाम (JUI) के उम्मीदवार मौलाना अब्दुल वासे के कार्यालय को निशाना बनाया गया, जो एक धार्मिक पार्टी है। बता दें कि ये पार्टी अक्सर आतंकवादी हमलों का शिकार होती रहती है।

Latest Videos

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि चुनाव आयोग ने बलूचिस्तान के मुख्य सचिव और इंस्पेक्टर जनरल से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। उन्हें घटनाओं के पीछे के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।आपको बता दें कि बलूचिस्तान अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगा गैस समृद्ध प्रांत है। ये प्रांत दो दशकों से अधिक समय से बलूच राष्ट्रवादियों के विद्रोह से निपट रहा है, जो शुरू में संसाधन-साझाकरण की मांगों से प्रेरित था और बाद में स्वतंत्रता की तलाश में विकसित हुआ। वहीं पाकिस्तानी तालिबान और अन्य आतंकवादी समूह भी इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाए रखते हैं।

बम धमाके लिए IED का इस्तेमाल

बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने एआरवाई न्यूज को बताया कि पिशिन में बम विस्फोट एक मोटरसाइकिल से जुड़े इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की वजह से हुआ था। वहीं, दूसरे धमाके की वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने उस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका: पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के जंगली इलाके में मिला भारतीय मूल के छात्र का शव, इस साल हुई 5वीं ऐसी घटना

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts