Pakistan Election:चुनाव से महज 1 दिन पहले धमाकों से दहला पाकिस्तान! बलूचिस्तान में एक साथ हुए 2 ब्लास्ट, 26 की मौत कई घायल

Published : Feb 07, 2024, 03:34 PM IST
Bomb Blast Pak

सार

पाकिस्तान में आम चुनाव के मतदान में महज एक दिन शेष रह गया है। उससे पहले एक बार फिर से आतंकी हमला देखने को मिला है।

पाकिस्तान ब्लास्ट। पाकिस्तान में कल यानी गुरुवार (8 फरवरी) को आम चुनाव होने वाले हैं। इसे महज 1 दिन पहले बुधवार (7 फरवरी) को बलूचिस्तान प्रांत में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय में दो बम विस्फोट हुए। प्रांतीय सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोटों में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने बमबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पहला हमला पिशिन जिले में एक स्वतंत्र चुनाव उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर हुआ, जिसमें 14 लोग हताहत हुए। इसके बाद दूसरा धमाका अफगान सीमा के पास स्थित किला सैफुल्लाह में हुआ। इस धमाके में  कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। धमाके में जमीयत उलेमा इस्लाम (JUI) के उम्मीदवार मौलाना अब्दुल वासे के कार्यालय को निशाना बनाया गया, जो एक धार्मिक पार्टी है। बता दें कि ये पार्टी अक्सर आतंकवादी हमलों का शिकार होती रहती है।

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि चुनाव आयोग ने बलूचिस्तान के मुख्य सचिव और इंस्पेक्टर जनरल से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। उन्हें घटनाओं के पीछे के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।आपको बता दें कि बलूचिस्तान अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगा गैस समृद्ध प्रांत है। ये प्रांत दो दशकों से अधिक समय से बलूच राष्ट्रवादियों के विद्रोह से निपट रहा है, जो शुरू में संसाधन-साझाकरण की मांगों से प्रेरित था और बाद में स्वतंत्रता की तलाश में विकसित हुआ। वहीं पाकिस्तानी तालिबान और अन्य आतंकवादी समूह भी इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाए रखते हैं।

बम धमाके लिए IED का इस्तेमाल

बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने एआरवाई न्यूज को बताया कि पिशिन में बम विस्फोट एक मोटरसाइकिल से जुड़े इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की वजह से हुआ था। वहीं, दूसरे धमाके की वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने उस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका: पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के जंगली इलाके में मिला भारतीय मूल के छात्र का शव, इस साल हुई 5वीं ऐसी घटना

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?