सार

अमेरिका के इंडियाना में स्थित पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय मूल के छात्र समीर कामथ का शव यूनिवर्सिटी के जंगली इलाके में मिला है।

वाशिंगटन। अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की मौत की खबरें लगातार आ रही हैं। इस साल ऐसी पांच घटनाएं हुई हैं। अमेरिका के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के जंगली इलाके में 23 साल के भारतीय मूल के छात्र समीर कामथ का शव सोमवार शाम को मिला।

पर्ड्यू यूनिवर्सिटी अमेरिका के इंडियाना राज्य में है। समीर यहां डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे थे। उनका शव प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्र के जंगल में मिला। वॉरेन काउंटी के कोरोनर जस्टिन ब्रुमेट ने बताया है कि समीर का शव शाम करीब 5 बजे क्रो ग्रोव नेचर प्रिजर्व में खोजा गया। उन्होंने अगस्त 2023 में पर्ड्यू में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री पूरी की थी। वह उसी विभाग में आगे की पढ़ाई कर रहे थे। कामथ के पास अमेरिकी नागरिकता थी।

समीर कामथ की मौत की वजह की जांच वॉरेन काउंटी कोरोनर ऑफिस और शेरिफ ऑफिस द्वारा जांच की जा रही है। इससे पहले पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक अन्य भारतीय छात्र नील आचार्य का शव मिला था।

शिकागो में भारतीय छात्र पर हमला
अमेरिका के शिकागो में भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली पर चार लोगों ने हमला किया। हमलावरों ने छात्र का सिर फोड़ दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। सैयद मजाहिर अली का परिवार हैदराबाद में रहता है।

यह भी पढ़ें- Video: अमेरिका में भारतीय छात्र पर हमला, 4 लोगों ने सिर फोड़ा, पत्नी ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार

इस साल अमेरिका में पांच भारतीय छात्रों की हुई मौत

  • 5 फरवरी को पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के छात्र समीर कामथ का शव मिला।
  • 1 फरवरी को जानकारी मिली कि ओहियो के लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ने वाले श्रेयस रेड्डी बेनिगर का शव मिला है।
  • 28 जनवरी को पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले नील आचार्य लापता हो गए थे। अगले दिन उनका शव यूनिवर्सिटी कैम्पस में मिला।
  • 16 जनवरी को जॉर्जिया के लिथोनिया में एक बेघर व्यक्ति ने पीट-पीटकर भारतीय छात्र विवेक सैनी की हत्या कर दी थी।
  • इससे पहले एक अन्य भारतीय छात्र अकुल धवन को जनवरी में इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन के बाहर मृत पाया गया था।

यह भी पढ़ें- AI का कमाल: बाइडेन-ट्रम्प ने किया शानदार सालसा डांस, किलर मूव्स देख लोग बोल रहे WOW, Watch Video