सार

अमेरिका के शिकागो में एक भारतीय छात्र पर चार लोगों ने हमला किया। हमलावरों ने छात्र का सिर फोड़ दिया और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। घटना का वीडियो सामने आया है।

 

शिकागो। अमेरिका में एक भारतीय छात्र पर चार लोगों ने हमला किया। हमलावरों ने छात्र का सिर फोड़ दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

पीड़ित छात्र का नाम सैयद मजाहिर अली है। शिकागो में उसपर हमला हुआ। उसका परिवार हैदराबाद में रहता है। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में मजाहिर अली को हमलावरों के बचने के लिए सड़क पर भागते देखा जा सकता है। एक वीडियो में उसके सिर से निकल रहे खून को देखा जा सकता है। वह मदद की गुहार लगा रहा है।

 

 

मजाहिर अली की पत्नी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखा पत्र

सैयद मजाहिर अली की पत्नी सैयदा रुकुलिया फातिमा रिजवी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। वह अपने पति को देखने अमेरिका जाना चाहती है। उसने निवेदन किया है कि विदेश मंत्रालय सुनिश्चित करे कि उसके पति का ठीक से इलाज हो।

रुकुलिया फातिमा ने पत्र में लिखा, "मैं अमेरिका के शिकागो में अपने पति की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हूं। आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया उन्हें अच्छा इलाज दिलाने में मदद करें। यदि संभव हो तो कृपया आवश्यक व्यवस्था करें ताकि मैं अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ अमेरिका जाकर पति की देखभाल कर सकूं।"

मजाहिर अली इंडियाना वेस्लीयन यूनिवर्सिटी में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है कि तीन हमलावर उनका पीछा कर रहे हैं। हमले के बाद अली कहते हैं, "मैं घर लौट रहा था तब चार लोगों ने मुझपर हमला किया। मुझे लात-घूंसा मारा। कृपया मेरी मदद करें भाई, कृपया मेरी मदद करें।"

यह भी पढ़ें- AI का कमाल: बाइडेन-ट्रम्प ने किया शानदार सालसा डांस, किलर मूव्स देख लोग बोल रहे WOW, Watch Video

अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमले

बता दें कि पिछले कुछ समय से अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले बढ़ गए हैं। 2024 में अमेरिका में चार भारतीय छात्र मृत पाए गए हैं। 19 साल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगर को पिछले सप्ताह मृत पाया गया था। एक अन्य छात्र नील आचार्य पिछले सप्ताह पर्ड्यू विश्वविद्यालय परिसर में मृत पाया गया था। 16 जनवरी को जॉर्जिया के लिथोनिया में एक बेघर व्यक्ति ने 25 साल के छात्र विवेक सैनी को पीट-पीट कर मार डाला था। एक अन्य भारतीय छात्र अकुल धवन को जनवरी में इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन के बाहर मृत पाया गया था।

यह भी पढ़ें- बिना वीजा ईरान घूमने जा सकेंगे भारतीय पर्यटक, करना होगा इन 4 शर्तों का पालन