पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया 2 एयर स्ट्राइक, हमले में 5 महिला समेत 3 बच्चों की मौत, तालिबान ने किया जवाबी हमला

Published : Mar 18, 2024, 07:12 PM ISTUpdated : Mar 18, 2024, 07:15 PM IST
pak airforce

सार

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हमले के जवाब में अफगानिस्तान ने भी जवाबी हमले किए। तालिबानी सेना ने पाकिस्तानी बलों पर भारी हथियारों से गोलीबारी की।

अफगानिस्तान-पाकिस्तान। अफगानिस्तान ने सोमवार (18 मार्च) को कहा कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने उसके क्षेत्र में दो हवाई हमले किए हैं। इस हमले में 5 महिलाओं समेत 3 की बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हमले के जवाब में अफगानिस्तान ने भी जवाबी हमले किए। तालिबानी सेना ने पाकिस्तानी बलों पर भारी हथियारों से गोलीबारी की। हालांकि, इस हमले से पाकिस्तान के क्या नुकसान हुआ, इस बात की जानकारी नहीं हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी सरजमीं पर दहशत फैलाने का जिम्मेदार अफगानिस्तान को बताया। पाकिस्तान का कहना है कि हमले अफगान धरती से शुरू किए गए थे। हालांकि, अफगानिस्तान ने इस बात से साफ इनकार कर दिया।

तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, "अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात किसी को भी अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल करके सुरक्षा से समझौता करने की अनुमति नहीं देता है।" उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी हमलों में पूर्वी सीमावर्ती प्रांत खोस्त और पक्तिका में पांच महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई। एक अलग बयान में तालिबान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने हवाई हमलों के जवाब में सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया था।

 

 

पाकिस्तानी सेना ने तालिबान को ठहराया जिम्मेदार

सरकारी टेलीविजन को दिए गए एक बयान में पाकिस्तानी सेना ने कहा, "हमारे देश में होने वाले हर आतंकी हमले की पीछे अफगानिस्तान ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बीते शनिवार को हमारे सैन्य चौकी पर हमला किया गया था, जिसमें हमारे 7 सैनिकों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान आतंकियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह है। पाकिस्तानी सरकार और सुरक्षा अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि हाल के महीनों में ऐसे हमले बढ़े हैं, उनमें से कई की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान (TTP) ने ली है और अफगान धरती से शुरू किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: सोफे के गद्दे से लेकर पेंट की परते और ऊन, ऐसी चीजों को खाती है UK में 3 साल की बच्ची, कारण जान चौंक पड़ी मां, पढ़ें पूरी खबर

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?