सार
मामला यूनाइटेड किंगडम का है, जहां ब्लैकवुड वेल्स की रहने वाली 25 वर्षीय महिला का कहना है कि उनकी 3 साल की बेटी विंटर को खतरनाक और जानलेवा चीजें खाने की आदत है।
यूनाइटेड किंग्डम। UK से जुड़ा एक मामला आम इंसान का दिमाग घुमा देगा। यहां एक मात्र 3 साल की बच्ची ऐसी बीमारी से जूझ रही है, जिसकी वजह से उसकी 25 साल की मां बच्चे की जिंदगी की भीख मांग रही है। मामला यूनाइटेड किंगडम का है, जहां ब्लैकवुड वेल्स की रहने वाली 25 वर्षीय महिला का कहना है कि उनकी 3 साल की बेटी विंटर को खतरनाक और जानलेवा चीजें खाने की आदत है। उसकी बेटी दीवारों का प्लास्टर, सोफा फोम और ऊन खाती है। इस कारण के बारे में जब मां ने पता लगाने की कोशिश की तो उन्हें मालूम पड़ा कि उसकी बेटी अजीबो-गरीब ऑटिज्म से पीड़ित है,जिसे पिका कहते हैं। इस स्थिति में पीड़ित मरीज ऐसी चीजों को खाने का आदी हो जाता है, जो खाने लायक नहीं होती अथवा जानलेवा होती है।
यूके की प्रतिष्ठित अखबार द मेट्रो ने महिला ए हर्न के हवाले से लिखा कि उसकी बेटी पूरे घर में रखी न खाने वाली चीजें खा रही हैं। हाल ही में उसकी बेटी ने घर में नए सोफे को खाना शुरू किया है। महिला अपनी बेटी के हरकत से बेहद परेशान है। उसकी बेटी ने घर में रखे 8 फोटो फ्रेम को तोड़ दिया और उसके शीशे को खाने की कोशिश की। हालांकि, महिला का कहना है कि उसकी बेटी खाने के अलावा खुद को किसी और चीजों से नुकसान नहीं पहुंचाया है, क्योंकि वो बेटी का काफी ख्याल रखती है।
यूके में बच्ची कंबल को भी खाती है
3 वर्षीय बच्ची की मां ए'हर्न ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक रात जब वो रात में जागी तो पाया कि उसकी बेटी विंटर अपने बेड से उठकर कंबल खा रही है। बेटी कंबल को बड़े शौक खा रही थी। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार उसने बचपन में विंटर को अपने मुंह में चीजें डालते हुए देखा था लेकिन उसे नहीं लगा कि यह कोई गंभीर बात है। जब वह 13 महीने की हुई तो उसका विकास सामान्य रूप से जारी रहा, जब चीजें अचानक बदल गईं तो मां चिंतित हो गई।विंटर बोलने में असमर्थ हो गई और उसकी खाने की असामान्य आदतें बढ़ने लगीं। इसके बाद मां उसे डॉक्टर के पास ले गई। जहां उसे जनवरी में पता चला कि उसकी बेटी पिका नाम के ऑटिज्म से पीड़ित है।
ये भी पढ़ें: 30 साल उम्र, 11 फुट लंबा और 340 किलो भारी, US का वो मगरमच्छ जिसकी हो रही चर्चा, मामला जान माथा पकड़ लेंगे आप, जानें