पाकिस्तानी पायलट का अजीब Video वायरल, यूजर ने कहा- टैक्सी ड्राइवर भी ऐसा करता है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में, एक पाकिस्तानी एयरलाइन पायलट टेकऑफ़ से पहले अपने विमान का विंडशील्ड साफ करता दिख रहा है। इस घटना ने एयरलाइन सुरक्षा प्रोटोकॉल और ग्राउंड स्टाफ की भूमिका पर सवाल जगाए हैं।

Pakistan airlines Pilots Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनी का पायलट टेकऑफ़ से पहले अपने प्लेन की विंडस्क्रीन साफ़ करता हुआ दिखाई दे रहा है।  सेरेन एयर का पायलट विमान की साइड विंडो से बाहर झुककर आगे का शीशा साफ कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना एयरबस a330 200 की है, जो पाकिस्तान और सऊदी अरब के जेद्दाह के बीच चलने वाली एक इंटरनेशनल फ्लाइट है। हालांकि, पायलट के लिए इस तरह के काम करना असामान्य बात है, लेकिन वीडियो ने एयरलाइन सुरक्षा प्रोटोकॉल और ग्राउंड स्टाफ की जिम्मेदारियों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

पाकिस्तानी पायलट से जुड़े वीडियो पर रिएक्शन

वीडियो में एक शख्स कह रहा है- मेरी गाड़ी पर भी कपड़ा मार दो.. ये कहते हुए आदमी जोर से हंसने लगता है। एक  भारतीय यूजर ने लिखा- ठीक इसी तरह कोलकाता में बारिश के दौरान टैक्सी का ड्राइवर हाथ बाहर निकालकर कपड़ों से शीशा साफ करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतना भी गरीब नहीं होना था। बाकी के लोग भी तरह-तरह का मजाक बना रहे थे। एक ने लिखा शायद शहबाज शरीफ के पास लोन के पैसे खत्म हो गए इसलिए ऐसा काम करना पड़ रहा है।

पहले भी प्लेन के शीशे वाला वीडियो हुआ है वायरल

बता दें कि ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि जब कोई पायलट प्लेन का शीशा खुद बाहर निकलकर साफ करता है। ऐसा ही एक और वीडियो 7 साल पहले कनाडा का वायरल हुआ था, जिसमें एयर कनाडा प्लेन का पायलट विमान के आगे वाले शीशे को क्लीन कर रहा था। शायद वो ऐसा इसलिए करते होंगे की उन्हें पसंद हो, क्योंकि वो उस चीज का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस तरह की चीजों को काफी कॉमन माना जाता है।

ये भी पढ़ें: प्लेन के टॉयलेट में डेढ़ साल का मासूम बंद, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD