Pegasus Spyware पाकिस्तान का भारत पर आरोपः नवाज ने दोस्त मोदी की मदद से कराई थी इमरान की जासूसी

सार

इमरान खान जिस नंबर का इस्तेमाल पहले करते थे, उसकी इजरायली स्पाइवेयर से जासूसी कराया जाना शर्मनाक है। उनके नंबर को तब हैक कराया जब इमरान खान पाकिस्तान में विपक्ष के नेता थे और भ्रष्टाचार-पनामा लीक्स जैसे मुद्दों पर सरकार की आलोचना करते थे। 

इस्लामाबाद। इजरायली स्पाइवेयर पेगासस ने दुनिया के कई देशों में बवाल खड़ा कर दिया है। भारत में मचे हंगामा के बाद अब पाकिस्तान में भी हो हल्ला शुरू हो गया है। हालांकि, पाकिस्तान ने बड़ी आसानी से अपने यहां की जासूसी का ठीकरा भारत के मत्थे फोड़ना शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के नंबर की जासूसी की बात सामने आने के बाद वहां की सरकार ने भारत पर ही आरोप लगा दिया है। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोन हैकिंग पर वहां के मंत्री फारूख हबीब ने सीधे तौर पर कहा है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की मदद से हैक करवाया था।

Latest Videos

इमरान सरकार में आईबी मिनिस्टर फारुख हबीब ने कहा कि इमरान खान जिस नंबर का इस्तेमाल पहले करते थे, उसकी इजरायली स्पाइवेयर से जासूसी कराया जाना शर्मनाक है। उनके नंबर को तब हैक कराया जब इमरान खान पाकिस्तान में विपक्ष के नेता थे और भ्रष्टाचार-पनामा लीक्स जैसे मुद्दों पर सरकार की आलोचना करते थे। 

उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ कई बार नेताओं, जजों, सेना के जनरलों, खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों का फोन हैक करवा चुके हैं। 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक फारुख हबीब ने कहा कि संभवतः नवाज शरीफ ने भारतीय पीएम मोदी की मदद से इजरायली स्पाइवेयर के जरिए इमरान खान की जानकारी हासिल की थी। हबीब ने दावा किया कि नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी के बीच गहरी दोस्ती रही है। नवाज शरीफ ने मोदी से दोस्ती के कारण ही हुर्रियत नेताओं से मिलने को मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

आतंकियों की रडार पर दिल्ली ! खुफिया एजेंसियों ने किया हाईअलर्ट, ‘ड्रोन जेहाद' की साजिश रच रहे आतंकी

ब्रिटेन में सरकार की निंदा वाली स्टोरीज करने पर पत्रकारों को हो सकती 14 साल की जेल!

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts