पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने PM को दिया फर्जी तोहफा? सच्चाई जानकर आएगी हंसी

Published : May 26, 2025, 12:56 PM IST
Pakistan Army Chief Asim Munir

सार

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने PM शहबाज शरीफ को भारत पर हमले की फर्जी तस्वीर गिफ्ट की। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, लोग उड़ा रहे मज़ाक।

Pakistan: पाकिस्तान की सरकार और सेना अपने देश के लोगों और दुनिया से इतनी झूठ बोलती है कि कोई भरोसा नहीं कर पाता। हद तो यह हो गई है कि शासन कर रहे टॉप लोग भी एक दूसरे से झूठ बोल रहे हैं। फर्जी तस्वीरें देकर खुद ही अपनी तारीफ कर रहे हैं। एक ऐसे ही घटनाक्रम में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसीम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत पर हमले की बताकर फर्जी तस्वीर गिफ्ट कर दी। 

उन्होंने चीनी सैन्य अभ्यास के दौरान ली गई तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कराई और उसे फ्रेंम में सजाकर शरीफ को गिफ्ट कर दिया। बताया कि देखिए कैसे भारत पर पाकिस्तानी सेना ने जबरदस्त हमला किया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग मजे ले रहे हैं कि देखिए पाकिस्तान में किस तरह सेना प्रमुख प्रधानमंत्री को फर्जी तस्वीर देकर मुर्ख बना रहा है। 

 

 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने 2019 की तस्वीर का किया इस्तेमाल

इस पुरानी तस्वीर का पिछले 5 सालों में कई बार इस्तेमाल किया गया है। तस्वीर PHL-03 की है। यह चीनी मूल का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है। इसे मूल रूप से 2019 में शेयर किया गया था और इसका श्रेय फोटोग्राफर हुआंग हाई को दिया जाता है। इस तस्वीर में छेड़छाड़ कर पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने शहबाज शरीफ को हाई-प्रोफाइल डिनर में पेश कर दिया। यह कार्यक्रम राजनीतिक नेतृत्व, सशस्त्र बलों की "दृढ़ प्रतिबद्धता" और पाकिस्तान के लोगों की "अदम्य भावना" का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था। सोशल मीडिया पर तस्वीर का मजाक उड़ाया गया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि यह फोटो पाकिस्तान के ऑपरेशन बनयान अल-मर्सस की नहीं बल्कि 2019 के चीनी अभ्यास की है। एक यूजर ने लिखा, “शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख को 'ऑपरेशन बनयान' की याद के तौर पर चीनी अभ्यास की तस्वीर भेंट की। मुझे नहीं लगता कि उन्हें गूगल इमेज सर्च के बारे में कुछ पता है।”

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका