
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इस बीच चुनाव में धांधली के आरोप में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। चुनाव परिणाम को पाकिस्तान की सेना के लिए बड़ा मैसेज माना जा रहा है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई को जीतने से रोकने की पूरी कोशिश की गई, इसके बाद भी पीटीआई समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार सबसे अधिक जीतकर आए हैं।
चुनाव नतीजों के जारी होने में देर हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर का बयान आया है। उन्होंने नेताओं से कहा है कि अपने स्वार्थ से ऊपर उठें तभी लोकतंत्र को सफल बनाया जा सकेगा। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) के अनुसार सेना प्रमुख ने कहा, "चुनाव और लोकतंत्र पाकिस्तान के लोगों की सेवा करने के साधन हैं। इसका इस्तेमाल खुद के लिए नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्र को स्थिर हाथों की जरूरत है। ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो समस्याओं का हल करे। अराजकता और ध्रुवीकरण की राजनीति से आगे बढ़ना होगा।"
नेताओं को स्वार्थ से ऊपर उठना होगा
सेना प्रमुख ने कहा, "चुनाव सिर्फ जीतने या हारने की प्रतियोगिता नहीं है। यह लोगों के जनादेश को तय करने की कवायद है। राजनीतिक नेतृत्व और उनके कार्यकर्ताओं को स्वार्थ से ऊपर उठना चाहिए। उन्हें तालमेल बिठाकर लोगों की सेवा करने का प्रयास करना चाहिए। यह लोकतंत्र को काम करने लायक और उद्देश्यपूर्ण बनाने का एकमात्र तरीका है।
आसिम मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान के लोगों ने संविधान पर भरोसा जताया है। अब यह सभी राजनीतिक दलों पर निर्भर है कि वे राजनीतिक परिपक्वता और एकता के साथ इसका जवाब दें।”
यह भी पढ़ें- AI का कमाल: जेल में बंद इमरान खान ने दिया भाषण, बोले- फेल हुआ लंदन प्लान, नवाज शरीफ कमजर्फ इंसान
नेशनल असेंबली के 266 में से 251 सीटों का आया है रिजल्ट
बता दें कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को मतदान हुआ था। यहां मतदान बैलेट पेपर से होता है। मतदान के बाद गिनती शुरू हो गई थी। पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे तक नेशनल असेंबली के 266 में से 251 सीटों के रिजल्ट की घोषणा की गई। इमरान खान की पार्टी पीटीआई द्वारा समर्थित 91 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। PML-N को 71, PPP(p) को 54, JUI-F को 2 और अन्य को 33 सीटों पर जीत मिली है।
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा सीट लाकर भी सत्ता से बाहर इमरान, सरकार बनाने को जरदारी के पास पहुंचे शरीफ, मिल रहा सेना का साथ
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।