पाकिस्तान: सेना प्रमुख ने नेताओं को दिया ज्ञान, लोकतंत्र को सफल बनाना है तो करना होगा ये काम

पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर (Asim Munir) ने कहा है कि नेताओं को अपने स्वार्थ से ऊपर उठना होगा। उन्हें मिलकर काम करना होगा तभी लोकतंत्र को सफल बनाया जा सकेगा।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इस बीच चुनाव में धांधली के आरोप में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। चुनाव परिणाम को पाकिस्तान की सेना के लिए बड़ा मैसेज माना जा रहा है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई को जीतने से रोकने की पूरी कोशिश की गई, इसके बाद भी पीटीआई समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार सबसे अधिक जीतकर आए हैं।

चुनाव नतीजों के जारी होने में देर हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर का बयान आया है। उन्होंने नेताओं से कहा है कि अपने स्वार्थ से ऊपर उठें तभी लोकतंत्र को सफल बनाया जा सकेगा। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) के अनुसार सेना प्रमुख ने कहा, "चुनाव और लोकतंत्र पाकिस्तान के लोगों की सेवा करने के साधन हैं। इसका इस्तेमाल खुद के लिए नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्र को स्थिर हाथों की जरूरत है। ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो समस्याओं का हल करे। अराजकता और ध्रुवीकरण की राजनीति से आगे बढ़ना होगा।"

Latest Videos

नेताओं को स्वार्थ से ऊपर उठना होगा

सेना प्रमुख ने कहा, "चुनाव सिर्फ जीतने या हारने की प्रतियोगिता नहीं है। यह लोगों के जनादेश को तय करने की कवायद है। राजनीतिक नेतृत्व और उनके कार्यकर्ताओं को स्वार्थ से ऊपर उठना चाहिए। उन्हें तालमेल बिठाकर लोगों की सेवा करने का प्रयास करना चाहिए। यह लोकतंत्र को काम करने लायक और उद्देश्यपूर्ण बनाने का एकमात्र तरीका है।

आसिम मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान के लोगों ने संविधान पर भरोसा जताया है। अब यह सभी राजनीतिक दलों पर निर्भर है कि वे राजनीतिक परिपक्वता और एकता के साथ इसका जवाब दें।”

यह भी पढ़ें- AI का कमाल: जेल में बंद इमरान खान ने दिया भाषण, बोले- फेल हुआ लंदन प्लान, नवाज शरीफ कमजर्फ इंसान

नेशनल असेंबली के 266 में से 251 सीटों का आया है रिजल्ट
बता दें कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को मतदान हुआ था। यहां मतदान बैलेट पेपर से होता है। मतदान के बाद गिनती शुरू हो गई थी। पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे तक नेशनल असेंबली के 266 में से 251 सीटों के रिजल्ट की घोषणा की गई। इमरान खान की पार्टी पीटीआई द्वारा समर्थित 91 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। PML-N को 71, PPP(p) को 54, JUI-F को 2 और अन्य को 33 सीटों पर जीत मिली है।

यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा सीट लाकर भी सत्ता से बाहर इमरान, सरकार बनाने को जरदारी के पास पहुंचे शरीफ, मिल रहा सेना का साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts