US: अमेरिका में एक और भारतीय को उतार गया मौत के घाट, वॉशिंगटन स्ट्रीट पर हमले के शिकार 41 वर्षीय इंडियन मूल के व्यक्ति की मौत

वो बीते 2 फरवरी को भारतीय मूल के व्यकित विवेक तनेजा अपने दो ऑफिस मेंबर के साथ जापानी रेस्तरां गए हुए थे। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई।

अमेरिका। अमेरिका के वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर लड़ाई के बाद एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम विवेक तनेजा, जो वर्जीनिया से था। वो 41 साल के थे। वो बीते 2 फरवरी को अपने दो ऑफिस मेंबर के साथ जापानी रेस्तरां गए हुए थे। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। वहीं हाथापाई के दौरान वो जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी सिर पर चोट आ गई।

पुलिस रिपोर्ट में विवाद की मुख्य वजह नहीं बताई गई है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक  41 वर्षीय तनेजा लगभग 2 बजे रेस्तरां से बाहर निकले और पास की सड़क पर उनकी किसी संदिग्ध व्यक्ति के साथ लड़ाई शुरू हो गई। हाथापाई के दौरान वो फुटपाथ पर गिर गए, जिससे वो बेहोश हो गए और जब पुलिस पहुंची तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Latest Videos

पुलिस ने रखा 25,000 डॉलर का इनाम

अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद विवेक तनेजा कोमा में चले गए, जिसके कुछ दिनों के बाद बुधवार (7 फरवरी) को उनकी मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है। संदिग्ध को सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया है, लेकिन पुलिस अभी तक पकड़ने में असफल साबित हुई है। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देने वाले को 25,000 डॉलर का इनाम देने की पेशकश की है।

इस साल 5 भारतीयों की मौत

आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में शिकागो में लुटेरों द्वारा एक भारतीय छात्र पर हमला किया गया था, जिससे छात्र की नाक और मुंह से खून बहने लगा था। सैयद मज़ाहिर अली नाम के छात्र पर हमला किया गया था, जिसका सारा परिवार हैदराबाद में रहता है। उसे हमले के बाद एक वीडियो में मदद की गुहार लगाते देखा गया था। वहीं इस साल अमेरिका में 5 भारतीय मूल के छात्रों की मौत हो चुकी है, जो काफी चिंतित करने वाली है। हाल ही में पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले भारतीय-अमेरिकी समीर कामथ को इस सप्ताह एक नेचर रिजर्व में मृत पाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि उसकी मौत सिर पर खुद को मारी गई गोली से हुई।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी टीवी होस्ट के साथ इंटरव्यू में रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य का सच आया सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका