सबसे ज्यादा सीट लाकर भी सत्ता से बाहर इमरान, सरकार बनाने को जरदारी के पास पहुंचे शरीफ, मिल रहा सेना का साथ

Published : Feb 10, 2024, 06:25 AM ISTUpdated : Feb 10, 2024, 06:26 AM IST
Pakistan election results

सार

पाकिस्तानी सेना के पसंदीदा उम्मीदवार और तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गठबंधन सरकार बनाने के लिए भुट्टो-जरदारी परिवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी पीपीपी के पास पहुंचे हैं। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव का रिजल्ट (Pakistan election results) आ रहा है। चुनाव परिणाम ऐसे आए हैं कि सत्ता का समीकरण उलझ गया है। इमरान खान की पार्टी PTI के चुनाव चिह्न पर पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बैन लगाया था, जिससे PTI के उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे। सबसे अधिक सीटें इमरान समर्थक निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीते हैं, लेकिन इसके बाद भी इमरान खान को सत्ता से बाहर रहना पड़ सकता है। सरकार बनाने के लिए तीन बार पीएम रहे नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो जरदारी और उनके पिता आसिफ अली जरदारी के पास पहुंचे हैं।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के 266 में से 218 सीटों के नतीजे की घोषणा की गई है। 83 सीटों पर पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को 65 और बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP(P) को 42, JUI-F को 1 और अन्य को 27 सीटों पर जीत मिली है।

नवाज शरीफ को मिल रहा सेना का साथ

तीन बार पाकिस्तान के पीएम रहे नवाज शरीफ को सरकार बनाने में पाकिस्तान की सेना का पूरा साथ मिल रहा है। वह गठबंधन सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी पीपीपी से बात कर रहे हैं। PPP का नेतृत्व भुट्टो-जरदारी परिवार द्वारा किया जा रहा है। इनकी कोशिश गठबंधन कर इमरान को सत्ता से बाहर रखने की है।

शुक्रवार की रात नवाज शरीफ ने अपने समर्थकों से कहा, "हमारे पास बिना अन्य दलों के समर्थन के सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है। हम सहयोगियों को गठबंधन बनाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। हम पाकिस्तान को इस संकट से निकालने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं। मैं उन लोगों से नहीं लड़ना चाहता जो लड़ाई के मूड में हैं। हमें सभी मामलों के हल के लिए साथ बैठना होगा।" नवाज शरीफ ने कहा कि वह अपने भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ को अन्य नेताओं से मिलने के लिए भेज रहे हैं। वे उन्हें गठबंधन में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

इमरान खान ने सेना को दिया संदेश

पूर्व पीएम इमरान खान जेल में बंद हैं। सेना और सरकार ने उनकी पार्टी PTI को दबाने की पूरी कोशिश की, लेकिन चुनाव के नतीजे ऐसे आए हैं कि इमरान खान की ताकत घटने की जगह बढ़ती नजर आ रही है। इमरान खान की पार्टी संसद में सबसे बड़े ब्लॉक के रूप में सामने आई है। इससे इमरान ने पाकिस्तान की सेना और जनता को मजबूत संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- Pakistan ELection: नवाज शरीफ ने जीत का दावा करते हुए कहा-आईए साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाएं, भारत से रिश्ता सुधारने का भी संकेत

सरकार बनाने के लिए चाहिए 169 का आंकड़ा

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के कुल सदस्यों की संख्या 336 है। इनमें से 266 पर चुनाव होते हैं। 70 सीटें आरक्षित हैं। चुनाव में जो पार्टी जितनी सीटें जीतती है उसी अनुपात में उन्हें आरक्षित सीटें मिलती हैं। इस बार एक उम्मीदवार की मौत के चलते नेशनल असेंबली की 265 सीटों पर चुनाव हुए। पीटीआई को आरक्षित सीटें नहीं मिलेंगी, क्योंकि यह वर्तमान में स्वतंत्र उम्मीदवारों की पार्टी है। शरीफ की पीएमएल (एन) और भुट्टो-जरदारी की पीपीपी को आरक्षित सीटों का बड़ा हिस्सा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Pakistan Election: इमरान खान के सबसे अधिक समर्थक जीते, नवाज ने किया जीत का दावा, हिंसा-गोलीबारी, मिलिट्री तैनात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?