सबसे ज्यादा सीट लाकर भी सत्ता से बाहर इमरान, सरकार बनाने को जरदारी के पास पहुंचे शरीफ, मिल रहा सेना का साथ

पाकिस्तानी सेना के पसंदीदा उम्मीदवार और तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गठबंधन सरकार बनाने के लिए भुट्टो-जरदारी परिवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी पीपीपी के पास पहुंचे हैं।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव का रिजल्ट (Pakistan election results) आ रहा है। चुनाव परिणाम ऐसे आए हैं कि सत्ता का समीकरण उलझ गया है। इमरान खान की पार्टी PTI के चुनाव चिह्न पर पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बैन लगाया था, जिससे PTI के उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे। सबसे अधिक सीटें इमरान समर्थक निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीते हैं, लेकिन इसके बाद भी इमरान खान को सत्ता से बाहर रहना पड़ सकता है। सरकार बनाने के लिए तीन बार पीएम रहे नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो जरदारी और उनके पिता आसिफ अली जरदारी के पास पहुंचे हैं।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के 266 में से 218 सीटों के नतीजे की घोषणा की गई है। 83 सीटों पर पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को 65 और बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP(P) को 42, JUI-F को 1 और अन्य को 27 सीटों पर जीत मिली है।

Latest Videos

नवाज शरीफ को मिल रहा सेना का साथ

तीन बार पाकिस्तान के पीएम रहे नवाज शरीफ को सरकार बनाने में पाकिस्तान की सेना का पूरा साथ मिल रहा है। वह गठबंधन सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी पीपीपी से बात कर रहे हैं। PPP का नेतृत्व भुट्टो-जरदारी परिवार द्वारा किया जा रहा है। इनकी कोशिश गठबंधन कर इमरान को सत्ता से बाहर रखने की है।

शुक्रवार की रात नवाज शरीफ ने अपने समर्थकों से कहा, "हमारे पास बिना अन्य दलों के समर्थन के सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है। हम सहयोगियों को गठबंधन बनाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। हम पाकिस्तान को इस संकट से निकालने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं। मैं उन लोगों से नहीं लड़ना चाहता जो लड़ाई के मूड में हैं। हमें सभी मामलों के हल के लिए साथ बैठना होगा।" नवाज शरीफ ने कहा कि वह अपने भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ को अन्य नेताओं से मिलने के लिए भेज रहे हैं। वे उन्हें गठबंधन में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

इमरान खान ने सेना को दिया संदेश

पूर्व पीएम इमरान खान जेल में बंद हैं। सेना और सरकार ने उनकी पार्टी PTI को दबाने की पूरी कोशिश की, लेकिन चुनाव के नतीजे ऐसे आए हैं कि इमरान खान की ताकत घटने की जगह बढ़ती नजर आ रही है। इमरान खान की पार्टी संसद में सबसे बड़े ब्लॉक के रूप में सामने आई है। इससे इमरान ने पाकिस्तान की सेना और जनता को मजबूत संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- Pakistan ELection: नवाज शरीफ ने जीत का दावा करते हुए कहा-आईए साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाएं, भारत से रिश्ता सुधारने का भी संकेत

सरकार बनाने के लिए चाहिए 169 का आंकड़ा

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के कुल सदस्यों की संख्या 336 है। इनमें से 266 पर चुनाव होते हैं। 70 सीटें आरक्षित हैं। चुनाव में जो पार्टी जितनी सीटें जीतती है उसी अनुपात में उन्हें आरक्षित सीटें मिलती हैं। इस बार एक उम्मीदवार की मौत के चलते नेशनल असेंबली की 265 सीटों पर चुनाव हुए। पीटीआई को आरक्षित सीटें नहीं मिलेंगी, क्योंकि यह वर्तमान में स्वतंत्र उम्मीदवारों की पार्टी है। शरीफ की पीएमएल (एन) और भुट्टो-जरदारी की पीपीपी को आरक्षित सीटों का बड़ा हिस्सा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Pakistan Election: इमरान खान के सबसे अधिक समर्थक जीते, नवाज ने किया जीत का दावा, हिंसा-गोलीबारी, मिलिट्री तैनात

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts