सार
चुनाव नतीजे आने के बाद नवाज शरीफ अपनी पार्टी के दफ्तर से देश को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए यह वादा किया कि देश को तरक्की की राह पर ले जाएंगे।
Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित सबसे अधिक 86 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। हालांकि, चुनाव नतीजे आने के बाद पूर्व पीएम और पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी देश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जनता ने उनको जनादेश दिया है। शरीफ ने सभी विपक्षी दलों से साथ मिलकर काम करने की अपील की है।
चुनाव नतीजे आने के बाद नवाज शरीफ अपनी पार्टी के दफ्तर से देश को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए यह वादा किया कि देश को तरक्की की राह पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के सबसे अधिक समर्थक 30 साल से कम उम्र के लोग हैं। यूथ ही हमारी ताकत है। शाहबाज शरीफ ने इनके लिए लैपटॉप का ऑर्डर कर दिया है। अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां मिलेंगी। स्कॉलरशिप देंगे। एक बार साथ तो आइए ताकि मुस्तबिल (भविष्य) संवारा जा सके।
सभी दलों का सम्मान, साथ मिलकर करें काम
नवाज शरीफ ने कहा कि हम सब पार्टियों के मैनडेट को एहतराम करते हैं। चाहे वो मैनडेट हो या फर्जीवाद हो। हम चाहते हैं कि सब पार्टियां हमारे साथ आएं और देश के लिए काम किए। नवाज ने कहा हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
मुल्क को पहले मुश्किल से निकाला जाए...
नवाज शरीफ ने कहा: मैं सबसे कह रहा हूं कि चलिए बैठिए, मुल्क को मुश्किल से निकाले। आप जानते हैं कि हमने मुल्क के लिए क्या किया है। हमने मुल्क की इकोनॉमी और हिफाजत के लिए क्या किया है? ये आप जानते हैं। हमने अर्थ व्यवस्था के लिए क्या किया है। ये भी आप जानते हैं। हम पाकिस्तान का दर्द अपने सीने में रखते हैं। आज हमें जो मेंडेट मिला है, आज सब पार्टियां मिलकर बैठें। और पाकिस्तान को भंवर से निकालें।
पाकिस्तान को आगे ले चला जाए...
नवाज शरीफ ने लोगों से अमन की अपील करते हुए भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को सही करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को आगे ले जाना चाहते हैं और इसके लिए जरूरी है कि हमारे सभी मुल्कों से बेहतर रिश्ते हों। क्या आप भी यही नहीं चाहते? क्या जंग से किसी मसले का हल निकाला जा सकता है?
पाकिस्तान चुनाव आयोग के शाम तक घोषित नतीजे
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली यानी वहां की संसद की 336 सीटों में से 265 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। एक सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था। अन्य बची हुई सीटें रिजर्व हैं। पाकिस्तान में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर जीत की दरकार है या समर्थन की जरूरत है। पाकिस्तान में नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(PML-N), बिलावल भुट्टी व उनके पिता आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) व इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच मुकाबला था। हालांकि, भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद इमरान खान की पार्टी को अवैध करार दिया गया था तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता निर्दलीय चुनाव मैदान में थे। चुनाव आयोग ने जो नतीजे शुक्रवार की शाम तक घोषित किए हैं उसके अनुसार, पीटीआई समर्थित 86 कैंडिडेट जीते हैं। जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के 59 कैंडिडेट जीते हैं। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 44 प्रत्याशी जीते हैं। 12 अन्य कैंडिडेट भी जीत दर्ज किए हैं। 2018 के चुनाव परिणाम के अनुसार इमरान खान की पीटीआई 149 सीटें, पीएमएल-एन 82 और पीपीपी 54 सीटें जीती थीं।
यह भी पढ़ें: