AI का कमाल: जेल में बंद इमरान खान ने दिया भाषण, बोले- फेल हुआ लंदन प्लान, नवाज शरीफ कमजर्फ इंसान

Published : Feb 10, 2024, 09:13 AM ISTUpdated : Feb 10, 2024, 09:14 AM IST
Imran Khan

सार

AI की मदद से जेल में बंद इमरान खान (Imran Khan) ने चुनाव में जीत मिलने पर भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि लंदन प्लान फेल हो गया है। नवाज शरीफ कमजर्फ इंसान है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई (PTI) के समर्थन वाले स्वतंत्र उम्मीदवार सबसे अधिक जीते हैं। पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन के अनुसार 266 में से 219 सीटों के नतीजे घोषित हुए हैं। 84 सीटों पर पीटीआई द्वारा समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली है। दूसरे नंबर पर PML-N (65 सीट) और तीसरे नंबर पर PPP(P) (42 सीट) हैं।

इमरान खान जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया इमरान खान का भाषण शेयर किया गया है। इसमें इमरान खान को चुनाव में मिली जीत के बाद भाषण देते सुना जा सकता है।

लंदन प्लान फेल हो गया

इमरान खान ने कहा, "मेरे पाकिस्तानियों आपने कल वोट देकर अपनी असली आजादी की बुनियाद रख दी है। मैं आप सबको इलेक्शन 2024 जीतने पर मुबारकबाद देता हूं। मुझे आपसब पर पूरा भरोसा था कि आप वोट देने निकलेंगे। आपने मेरे भरोसे का मान रखा। आपके भारी मतदान ने सबको हैरान कर दिया है। आपके वोट की वजह से लंदन प्लान फेल हो चुका है।"

 

 

यह भी पढ़ें- Pakistan ELection: नवाज शरीफ ने जीत का दावा करते हुए कहा-आईए साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाएं, भारत से रिश्ता सुधारने का भी संकेत

कमजर्फ इंसान है नवाज शरीफ

इमरान ने कहा, “नवाज शरीफ एक कमजर्फ इंसान है, जिसने आधिकारिक नतीजे के अनुसार 30 सीट पीछे होते हुए भी विक्ट्री स्पीच कर दी है। कोई पाकिस्तानी उसे नहीं मानेगा और इंटरनेशनल मीडिया भी उस बेवकूफी पर लिख रहा है। स्वतंत्र सूत्र के अनुसार धांधली शुरू होने से पहले 150 नेशनल असेंबली की सीट पर हम जीत रहे थे। फॉर्म 45 के डेटा के मुताबिक इस वक्त हम 170 से ज्यादा नेशनल असेंबली की सीट पर जीत रहे हैं। मेरे पाकिस्तानियों आप सबने इतिहास रच दिया है। मुझे आप पर गर्व है। हमें ऊंची उड़ान से कोई नहीं रोक सकता। आपको घबराना नहीं है। जश्न मनाएं। 2 साल के सख्त जुल्म के बाद भी हमने 2024 का चुनाव जीत लिया है। सबने आपकी वोट की ताकत देखी है। अब वोट की हिफाजत करने की क्षमता भी दिखाएं।”

यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा सीट लाकर भी सत्ता से बाहर इमरान, सरकार बनाने को जरदारी के पास पहुंचे शरीफ, मिल रहा सेना का साथ

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?