इमरान खान की वजह से पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा की खुल गई आंख, जारी कर दिया यह आदेश

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) ने आईएसआई समेत अपने कमांडरों और अधिकारियों को राजनीति से दूर रहने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने यह आदेश इमरान खान द्वारा चुनाव में हेरफेर करने का आरोप लगाए जाने के बाद जारी किया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2022 1:06 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति में सेना (Pakistan Army) का दखल किसी से छिपा नहीं है। सेना ने पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को आगे बढ़ाया और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया। इमरान देश चला नहीं पाए तो उन्हें बीच में ही सत्ता गंवानी पड़ी। पीएम की कुर्सी से उतारे जाने के बाद इमरान खान ने जनसभाओं में सेना को उन्हें सत्ता से हटाने के लिए जिम्मेदार बताया। उनकी पार्टी की ओर से सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) का नाम लेकर उनकी इज्जत उछाली गई। 

पाकिस्तान में पर्दे के पीछे रहकर सेना के अधिकारी लंबे समय से सरकार चला रहे थे, लेकिन इमरान खान के चलते सेना को जिस तरह भला-बुरा कहा गया, पहले ऐसा नहीं होता था। राजनीति में सेना को घसीटे जाने से रोकने के लिए जनरल बाजवा ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे राजनीति से दूर रहें। बाजवा ने आईएसआई समेत अपने कमांडरों और अधिकारियों को राजनीति से दूर रहने का निर्देश जारी किया है। 

Latest Videos

खुफिया एजेंसी कर रही हेरफेर को कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पंजाब में आगामी उपचुनावों में 'हेरफेर' करने की कोशिश कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने पहले कहा था कि उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और वह भविष्य में भी गैर-राजनीतिक रहेगी। जनरल बाजवा ने अपने सभी कमांडरों और प्रमुख अधिकारियों को राजनीति से दूर रहने और राजनेताओं के साथ बातचीत से बचने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। 

आईएसआई सेक्टर कमांडर को किया जा रहा बदनाम
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ये निर्देश इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सेना के खिलाफ प्रचार के मद्देनजर दिए गए हैं। इमरान ने आईएसआई के कुछ अधिकारियों पर पंजाब में आगामी उपचुनावों में हेरफेर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि पीटीआई नेताओं द्वारा आईएसआई सेक्टर कमांडर लाहौर ब्रिगेडियर राशिद को बदनाम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में जर्नलिस्ट की पिटाई, twitter पर मुक्के खाए-फटी शर्ट में दिखे, सोशल मीडिया पर पोस्ट का रिएक्शन

पीटीआई नेता और पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद ने हाल ही में सेक्टर कमांडर का नाम लिया और उनपर पंजाब में उपचुनाव में हेरफेर करने की कोशिश का आरोप लगाया। हाल ही में इमरान खान ने आरोप लगाया था कि उनके कुछ उम्मीदवारों को अज्ञात नंबरों से फोन किए गए हैं। पंजाब विधानसभा की 20 खाली सीटों पर 17 जुलाई को उपचुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें-  पाकिस्तान के कोर्ट में पहुंची याचिका,'गधा' मेहनती और इनोसेंट एनिमल है, उसकी तुलना भ्रष्ट नेताओं से करना गलत

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts