ISI चीफ के दावेदार पाकिस्तानी सेना के जनरल समेत छह आर्मी अफसर मारे गए, बलूचिस्तान में मिला हेलीकॉप्टर का मलबा

Published : Aug 02, 2022, 05:04 PM ISTUpdated : Aug 02, 2022, 07:10 PM IST
ISI चीफ के दावेदार पाकिस्तानी सेना के जनरल समेत छह आर्मी अफसर मारे गए, बलूचिस्तान में मिला हेलीकॉप्टर का मलबा

सार

जनरल सरफराज पिछले साल अक्टूबर में तत्कालीन प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा महानिदेशक इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पद के लिए interview के दावेदारों में से एक थे। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान के रक्षा अताशे के रूप में कार्य किया है।

इस्लामाबाद। अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत अभियान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पाकिस्तानी सेना के एक जनरल और पांच सीनियर आर्मी आफिसर्स मारे गए हैं। मंगलवार को सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर का मलबा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मिला है। बोर्ड पर छह अफसर्स में कमांडर बारहवीं कोर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली शामिल थे, जो बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे।

खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर

पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि बाढ़ राहत कार्यों में लगे हेलीकॉप्टर का मलबा मूसा गोथ, विंडार, लासबेला में मिला। लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सभी छह अधिकारियों और सैनिकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार खराब मौसम के कारण दुर्घटना हुई। पाकिस्तान आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत अभियान पर था, जब सोमवार को एटीसी से उसका संपर्क टूट गया।

जनरल सरफराज आईएसआई प्रमुख पद के लिए थे दावेदार

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, जनरल सरफराज पिछले साल अक्टूबर में तत्कालीन प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा महानिदेशक इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पद के लिए साक्षात्कार के दावेदारों में से एक थे। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान के रक्षा अताशे के रूप में कार्य किया है।

हेलीकॉप्टर क्रैश में इनकी हुई मौत

बोर्ड में अन्य लोगों में पायलट मेजर सैयद, सह-पायलट मेजर तलहा, तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद, इंजीनियर ब्रिगेडियर खालिद और चीफ नाइक मुदस्सिर शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सोमवार को शाम पांच बजकर 10 मिनट पर उथल से उड़ान भरी थी और उसे कराची में शाम छह बजकर पांच मिनट पर उतरना था, लेकिन उसका हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क टूट गया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बातचीत की और उन्हें ताजा घटनाक्रम से अवगत कराया। शरीफ ने घटना पर चिंता जताई।

बलूचिस्तान में बाढ़ से 478 लोगों की मौत

बलूचिस्तान में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया है, जिसमें 478 लोगों की मौत हो गई है। नागरिक अधिकारी और पाकिस्तानी सेना वर्तमान में प्रांत में विस्थापितों को राहत कार्यक्रम प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़ें:

चीन की अमेरिका को चेतावनी: आग से खेलोगे तो जल जाओगे, ताइवान में हस्तक्षेप का परिणाम गंभीर होगा

भारत ने 81 चीनी नागरिकों को निकाला, 726 चीनियों को ब्लैक लिस्ट में किया शामिल, जानिए पूरा मामला

शी जिनपिंग ने बिडेन को टेलीफोन पर दो टूक-जो लोग आग से खेलते हैं वह अंतत: जल जाते

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?