Pakistan: पाकिस्तान के कराची में मारा गया ASWJ का नेता फैयाज खान, जानें हत्या के पीछे की सच्चाई

पाकिस्तान के कराची में स्थित कोरंगी इलाके में शनिवार (11 मई) को अहले सुन्नत वल जमात (ASWJ) के एक स्थानीय नेता को दिन दहाड़े गोली मार दी गई।

sourav kumar | Published : May 12, 2024 8:20 AM IST

पाकिस्तान न्यूज। पाकिस्तान के कराची में स्थित कोरंगी इलाके में शनिवार (11 मई) को अहले सुन्नत वल जमात (ASWJ) के एक स्थानीय नेता को दिन दहाड़े गोली मार दी गई। इसके वजह से मौत हो गई। अज्ञात हमलावरों ने 37 वर्षीय ASWJ नेता फैयाज खान को गोली मार दी। पुलिस में मामले में तत्परता दिखाते हुए पीड़ित को तुरंत जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां नेता ने दम तोड़ दिया। मरने वाले नेता की पहचान नौबत खान के बेटे के रूप में की गई। इस मामले में कराची के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, "हमारी जांच के अनुसार ये हमला टारगेट करके किया गया है।"

ASWJ के प्रवक्ता के अनुसार फैयाज खान दोपहर करीब 1:30 बजे  अपने एस्टेट एजेंसी कार्यालय में मौजूद थे। उसी वक्त कुछ अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल से आए और ऑफिस में घुसकर गोलीबारी की, जिससे खान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।

Latest Videos

 

 

प्रवक्ता के अनुसार  खान स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर काबिज थे। हमले पर चिंता जाहिर करते हुए ASWJ  के एक प्रमुख नेता अल्लामा औरंगज़ेब फारूकी ने कहा कि ये बहुत बुरा हुआ है। उन्होंने उनके शांतिपूर्ण इरादों को कमजोरी के रूप में गलत व्याख्या करने के खिलाफ चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें: PoK: पाकिस्तानी पुलिस की इज्जत हुई नीलाम, सरेआम PoK में लोगों ने उतारे कपड़े, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, आखिर कैसे हुई मौत?