सार
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में इस वक्त बवाल मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
PoK Protest: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में इस वक्त बवाल मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पड़ोसी मुल्क के लोगों ने PoK में आटे की कमी और बिजली कटौती के खिलाफ सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस वालों तक को नहीं बक्शा और उनकी भी तबीयत से धुनाई कर दी। इसके अलावा एक वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ लोगों ने एक पुलिस वाले को घेरकर उसके इज्जत नीलाम कर दी और सरेआम उसकी वर्दी उतार दी। इस पूरी घटना के दौरान पीड़ित पुलिस माफी मांगता नजर आ रहा है।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थानीय लोगों ने कई पुलिस वालों की जमकर धुनाई भी की है। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी है। इस तरह के घटना से जुड़े एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों का एक समूह पुलिस वाले को मारते-मारते पहाड़ी से नीचे फेंक देते हैं। इसके बाद भी उसकी पिटाई शुरू रखते हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की पकड़ से दूर चला जाएगा PoK, स्थिति हुई आउट ऑफ कंट्रोल, जानें क्या है मौजूदा हालात?