बम ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान: हर ओर मची चीख-पुकार, मौलाना समेत 44 लोग मारे गए, देखें Photos

Pakistan Bajaur Bomb blast: खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के बाजौर में भीषण बम विस्फोट से कम से कम 44 लोगों की जान गई है। एक राजनीतिक पार्टी के जलसे के दौरान विस्फोट हुआ। हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के नेता मौलाना जियाउल्लाह जान भी मारे गए हैं। 

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 30, 2023 4:10 PM IST / Updated: Jul 30 2023, 11:01 PM IST
110

विस्फोट कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी की एक राजनीतिक जनसभा में हुआ। विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) पार्टी को निशाना बनाया गया है। यह जनसभा अफगानिस्तान सीमा के पास खार शहर में आयोजित थी जिसमें 400 से अधिक कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

210

सोशल मीडिया पर विस्फोट के बाद की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। विस्फोट स्थल की तस्वीरों में घटनास्थल के चारों ओर बिखरे हुए शव दिखाई दे रहे हैं। 

310

वालंटियर्स, खून से लथपथ पीड़ितों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

410

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री रियाज अनवर ने बताया कि अस्पताल में 39 शव हैं। 123 घायल हैं जिनमें 17 मरीज गंभीर हालत में हैं। प्रांतीय गवर्नर हाजी गुलाम अली ने भी मृतकों की संख्या की पुष्टि की।

510

इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के नेता मौलाना जियाउल्लाह जान भी मारे गए हैं। जनसभा में बतौर मुख्य वक्ता वह मौजूद थे। जमीयत के धार्मिक नेताओं पर पिछले कुछ महीनों से हिंसक हमले हो रहे हैं। पिछले साल ही आईएस ने कहा था कि वह जेयूआई-एफ के धार्मिक विद्वानों के खिलाफ हुए हिंसक हमलों को कराता रहता है। जेयूआई-एफ के पास देश के उत्तर और पश्चिम में मस्जिदों और मदरसों का एक बड़ा नेटवर्क है।

610

गवर्नर अली ने एक बयान में यह कहा कि घायल लोगों को स्थानांतरित करने के लिए बाजौर में एक हेलीकॉप्टर भेजकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा।

710

खैबर पख्तूनख्वां के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने पुलिस से विस्फोट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

810

विस्फोट के बाद क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस व सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में इस विस्फोट के बाद दहशत है।

910

इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, आईएसआईएस ग्रुप के लोकल चैप्टर ने हाल के दिनों में जेयूआई-एफ के खिलाफ हमले किए हैं। इसलिए माना जा रहा है कि इस हमले में आईएसआईएस का हाथ हो सकता है।

1010

2021 में अफगान तालिबान के पड़ोसी अफगानिस्तान में सत्ता में वापस आने के बाद से पाकिस्तान में हमलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। पाकिस्तान के घरेलू तालिबान समूह, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपने अभियान को पुलिस अधिकारियों सहित सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ चलाने का आह्वान किया है। जनवरी में पाकिस्तान के तालिबान से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के उत्तर-पश्चिमी शहर में एक पुलिस परिसर के अंदर एक मस्जिद में खुद को उड़ा लिया जिसमें 80 से अधिक अधिकारी मारे गए।

यह भी पढ़ें:

कोरोना फिर दुनिया में मचा सकता हाहाकार: ओमिक्रॉन से दुगुना संक्रामक वेरिएंट मिला, इंडोनेशिया के मरीज में मिला 113 बार म्यूटेट कर चुका वेरिएंट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos