इस बीमारी के टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश बना पाकिस्तान

सार

पाकिस्तान शुक्रवार को टायफाइड के नये टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इशकी चपेट में देश में नवम्बर 2016 से करीब 11 हजार लोग आ गए थे। कराची में एक कार्यक्रम में 'टायफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन' (टीसीवी) टीके की शुरुआत की गई।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान शुक्रवार को टायफाइड के नये टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

सिंध प्रांत में सबसे अधिक प्रभावित

Latest Videos

पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों को देश में बड़े पैमाने पर दवा रोधी टायफाइड के फैलने की जानकारी मिली थी। 'सेल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया' की एक ऐसी किस्म आई थी, जिसकी चपेट में देश में नवम्बर 2016 से करीब 11 हजार लोग आ गए थे। देश का सिंध प्रांत इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित है।

कराची में टीके की शुरुआत

कराची में एक कार्यक्रम में 'टायफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन' (टीसीवी) टीके की शुरुआत की गई। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा और प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल पेचूहो मौजूद थीं।

मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान टीवीसी को अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।

 

 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts