पाकिस्तान: पेशावर के पुलिस लाइन मस्जिद में सुसाइड ब्लास्ट, अब तक 93 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर के पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में सोमवार को हुए आत्मघाती बम धमाके में 93 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घमाके की चपेट में आकर 147 लोग घायल हुए हैं। घायलों को गाड़ियों में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर के पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में सोमवार को आत्मघाती बम धमाका हुआ। इसके चलते 93 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 147 लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। विस्फोट होते ही अफरा-तफरी मच गई। घायल लोग मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। घायलों को पुलिस की गाड़ियों में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया। 

बम धमाका दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ। धमाके के वक्त मस्जिद में लोगों की भीड़ थी। बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए आए हुए थे। नमाज खत्म होने के बाद लोग मस्जिद से निकलने वाले थे तभी धमाका हो गया। धमाके के बाद मस्जिद के आसपास के इलाके में आपातकाल लगा दिया गया है और इलाके को सील कर दिया गया है।

Latest Videos

धमाके की चपेट में आकर 147 लोग घायल
बम धमाके की चपेट में आकर 147 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि घायलों को अस्पताल लाया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सिर्फ एम्बुलेंस को इलाके में जाने की अनुमति है।

यह भी पढ़ें- पेशावर में धमाकाः टॉप सिक्योरिटी के बीच कैसे घुसा सुसाइड अटैकर, विस्फोट इतना तेज कि आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए

मलबे में दबे हो सकते हैं लोग
पेशावर के पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया है। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस और सेना के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं। दूसरी ओर रेड जोन की ओर जाने वाले रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया है। बता दें कि पिछले साल भी पेशावर में इसी तरह का भीषण बम ब्लास्ट हुआ था। कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर हुए आत्मघाती बम धमाके में 63 लोगों की मौत हो गई थी।

सुरक्षा में हुई चूक
पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर मुहम्मद एजाज खान ने बताया कि धमाके के चलते मस्जिद का छत ढह गया। कई जवान अब भी मलबे में दबे हुए हैं। बचावकर्मी उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। विस्फोटकों की गंध का पता चला है, लेकिन अभी ठोस रूप से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। धमाके के वक्त इलाके में 300-400 पुलिसकर्मी मौजूद थे। ऐसा लग रहा है कि सुरक्षा में चूक हुई है।

यह भी पढ़ें- क्यों न हो पाकिस्तान कंगाल? घर से दफ्तर हेलीकॉप्टर जाने में खर्च कर दिया एक बिलियन तो किसी ने कैंप ऑफिस के नाम पर करोड़ों बहाए

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें