Video: पाकिस्तान के बैंक में देखने को मिला अजीबो-गरीब नजारा, आधी-अधूरी प्रिंट किए हुए 1000 के नोटों की गड्डी बरामद, बैंकिंग सिस्टम पर उठे सवाल

पाकिस्तान के कराची में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) की एक शाखा को हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा जारी किए गए 1000 रुपये मूल्यवर्ग के बिना प्रिंट किए गए नोट के बंडल मिले हैं।

sourav kumar | Published : Mar 13, 2024 6:08 AM IST / Updated: Mar 13 2024, 11:47 AM IST

पाकिस्तान। पाकिस्तान के कराची में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) की एक शाखा को हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा जारी किए गए 1000 रुपये मूल्यवर्ग के बिना प्रिंट किए गए नोट के बंडल मिले हैं। इस सच्चाई से पर्दा उठने के बाद देश की बैंकिंग प्रणाली के भीतर कथित लापरवाही पर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं, जिससे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिरता पर सवाल उठने लगे हैं।

ARY न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार नोटों की गड्डी से जुड़ा एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें कराची में एनबीपी शाखा के एक प्रबंधक को SPB द्वारा जारी किए गए 1000 रुपये मूल्यवर्ग के एकतरफा खाली मुद्रा नोट को दिखाया गया है।

Latest Videos

 

वायरल वीडियो में बैंक मैनेजर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''आज सुबह जो नकदी आई है, उसमें गलत छपे हुए 1000 रुपये के नोटों के बंडल हैं।'' उन्होंने कहा, ''नोटों का एक तरफ प्रिंट है और दूसरा पूरी तरह से खाली है,'' कथित तौर पर यह मामला तब सामने आया जब एक ग्राहक ने गलत छपे हुए नोट बैंक कर्मचारियों को लौटा दिए। जांच करने पर पता चला कि नए आए बंडलों में 1000 रुपये के सभी नोट एक तरफ से खाली थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामला संबंधित विभाग को भेज दिया गया है।

पाकिस्तान में गलत नोटो और नकली नोटों का प्रचलन ने उठाए सवाल

हाल के आधे छपे नोट के घोटाले ने पाकिस्तान के आर्थिक प्रबंधन पर जांच तेज कर दी है, कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा देश अपनी अर्थव्यवस्था की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठा रहा है। गलत नोटो और नकली नोटों का प्रचलन न केवल बैंकिंग सिस्टम में विश्वास को कमजोर करता है बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए भी एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करता है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी नहीं लेंगे 8 लाख की सैलरी, जानें आखिर क्यों लिया इतना बड़ा फैसला, क्या है मायने?

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump