पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बीच राजनीतिक संकट भी गहराया: इमरान खान का सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन का आह्वान

इमरान खान का यह ऐलान पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फवाद चौधरी व नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य शंदना गुलजार के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद सामने आया है।

Imran Khan call on Jail Bharo Andolan:पाकिस्तान एक ओर आर्थिक संकट से गुजर रहा है तो दूसरी ओर राजनीतिक अस्थिरता की भी स्थिति पैदा होती दिख रही है। सत्ता से हटाए गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है। पूर्व पीएम इमरान खान, देश में चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों अपनी मांग को लेकर पूर्व पीएम ने मार्च भी निकाला था लेकिन वजीराबाद में उन पर हुए हमले के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

देश की जनता से किया आह्वान...

Latest Videos

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संघीय सरकार के खिलाफ 'जेल भरो तहरीक' (जेल आंदोलन भरें) के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार द्वारा तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। नेताओं की बेवजह गिरफ्तारियां हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव कराने के भी मूड में नहीं दिख रही है। ऐसे में अब हम सबको नए सिरे से आंदोलन करना होगा। पाकिस्तान में जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहने की जरूरत है। जल्द ही वह इसके लिए आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे।

इमरान खान के दो करीबी हो चुके हैं अरेस्ट

इमरान खान का यह ऐलान पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फवाद चौधरी व नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य शंदना गुलजार के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद सामने आया है। फवाद चौधरी को पाकिस्तान चुनाव आयोग के सचिव की शिकायत के बाद अरेस्ट किया गया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आरक्षित महिला सीट से चुनी गई शंदना गुलजार पर देश की संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तान की जेलों में जगह नहीं बचेगी...

इमरान खान ने कहा कि मैं लोगों से तैयार होने और 'जेल भरो तहरीक' के लिए मेरे आह्वान का इंतजार करने के लिए कहता हूं। पाकिस्तानी जेलों में उन सभी को रखने के लिए इतनी जगह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान में उनके आकाओं को लगता है कि हम उत्पीड़न और हिरासत में यातना से भयभीत होंगे तो वे गंभीर रूप से गलत हैं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि जैसे ही जेल भरो आंदोलन शुरू होगा, जेलें बंद हो जाएंगी क्योंकि देश की जेलों में इतनी क्षमता ही नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में AAP आफिस के सामने BJP का जोरदार प्रदर्शन: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की कर रहे हैं मांग, पुलिस से भी झड़प

AgniVeer योजना में बदलाव: अब सेना में भर्ती होने के लिए पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस इसके बाद देने होंगे यह दो टेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी