अमेरिकी आसमान में दिखा जासूसी गुब्बारा तो एंटनी ब्लिंकेन ने टाला चीन का दौरा, ड्रैगन ने सफाई में कही ये बात

अमेरिका के आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारा (China Spy Balloon) दिखने के बाद अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकेन ने चीन की यात्रा टाल दी है। इसके बाद ड्रैगन ने सफाई दी गई है कि गुब्बारे का इस्तेमाल मौसम संबंधी जानकारी जुटाने के लिए होता है।

वाशिंगटन। अमेरिका के आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारा (China Spy Balloon) दिखने के बाद से चीन और अमेरिका के संबंधों में तनातनी बढ़ गई है। अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकेन ने चीन की अपनी यात्रा को टाल दिया है।

ब्लिंकेन शुक्रवार रात को चीन की यात्रा पर जाने वाले थे। उनकी मुलाकात चीनी विदेश मंत्री और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली थी। जासूसी गुब्बारा देखे जाने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा टाल दी। अमेरिका के आसमान में चीनी गुब्बारा उड़ने को अमेरिकी विदेश विभाग ने देश की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है।

Latest Videos

चीन की सफाई मौसम की जानकारी जुटाता है गुब्बारा
अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी जासूसी गुब्बारा देखे जाने के बाद चीन ने सफाई देते हुए कहा है कि इसका इस्तेमाल मौसम की जानकारी जुटाने के लिए होता है। अमेरिकी सेना के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि तीन बसों के आकार जितना बड़ा एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा अमेरिका के हवाई क्षेत्र में देखा गया है।

संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर उड़ान भर रहा था गुब्बारा
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि अमेरिकी सरकार कई दिनों से गुब्बारे पर नजर रख रही थी। यह उत्तरी संयुक्त राज्य अमेरिका में संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर उड़ान भर रहा था। गुब्बारा कमर्शियल एयर ट्रैफिक से काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था। उससे जमीन पर मौजूद लोगों को खतरा नहीं था। गुब्बारा गुरुवार को मोंटाना के आसमान में देखा गया था। उसपर उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमान द्वारा नजर रखी जा रही थी।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के एयरस्पेस पर मंडरा रहा चीनी जासूसी बलून, तीन बसों की साइज वाले इस 'खतरे' को लेकर पेंटागन हाईअलर्ट

बता दें कि मोंटाना अमेरिकी के लिए सामरिक रूप से काफी अहम है। इस राज्य की आबादी कम है। यहां माल्मस्ट्रॉम एयरफोर्स बेस है। यह बेस पर अमेरिका के परमाणु मिसाइल रखे गए हैं। अमेरिका के तीन बेस पर परमाणु हमला करने में सक्षम इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल रखे गए हैं। माल्मस्ट्रॉम उनमें से एक है।

यह भी पढ़ें- गर्म तापमान से हो रही शहरी क्षेत्रों में मौत ऐसे रुकेगी, लेन्सेंट की रिपोर्ट में खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल