कंगाल पाकिस्तान का हाल, पूरी सैलरी नहीं दे पा रही PIA, नौकरी छोड़ जा रहे पायलट

आर्थिक संकट (Pakistan economic crisis) के चलते पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस PIA ने कर्मचारियों की सैलरी में 35 फीसदी की कटौती की है। इसके चलते पायलट नौकरी छोड़ रहे हैं। 30 से अधिक पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है।

इस्लामाबाद। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान (Pakistan economic crisis) की हालत खराब होती जा रही है। स्थिति यह हो गई है कि पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस PIA (Pakistan International Airlines) अपने कर्मचारियों को पूरी सैलरी तक नहीं दे पा रही है। इसके चलते पायलट नौकरी छोड़कर जा रहे हैं।

PIA के 30 से अधिक पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पाकिस्तान के सिविल एविएशन इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अचानक पायलटों के नौकरी छोड़ने के चलते PIA बड़े संकट में फंस गई है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार PIA ने आर्थिक संकट के चलते अपने कर्मचारियों की सैलरी में 35 फीसदी कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद पायलटों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया।

Latest Videos

सात साल से नहीं बढ़े थे पायलटों के वेतन
वेतन में हुई कटौती से पायलट और उनके संगठन नाराज हैं। पाकिस्तान एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (PALPA) वेतन घटाने का विरोध किया है। संगठन ने कहा है कि पिछले सात साल से पायलटों के वेतन में वृद्धि नहीं हुई है।

पाकिस्तान में पायलटों की सैलरी
PALPA के अनुसार पाकिस्तान में प्राइवेट एयरलाइन्स फर्स्ट ऑफिसर को 9 लाख रुपए (पाकिस्तानी) वेतन देते हैं। वहीं, कैप्टन को 16-18 लाख रुपए वेतन मिलता है। पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA में अधिकतर सीनियर पायलटों का वेतन 7 लाख रुपए के करीब है। संगठन का कहना है कि यह वेतन अच्छी तरह जीवन जीने के लिए पर्याप्त नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति के कारण अधिक पायलट पीआईए छोड़ने के लिए तैयार हैं। इससे पहले से संकटग्रस्त एयरलाइन पर और दबाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- इमरान खान के समर्थकों पर पुलिस ने की लाठियों की बारिश, बंदूक की बट से हुई पिटाई, होंडा की फैक्ट्री पर लगा ताला

विदेशी एयरलाइंस में जा रहे हैं PIA के पायलट
PALPA के अनुसार PIA के पायलट विदेशी एयरलाइंस में जा रहे हैं। कुछ पायलट जिन्हें पहले फर्जी लाइसेंस वाले 262 पायलटों की लिस्ट में रखा गया था, उन्होंने भी पीआईए छोड़ दिया है। उन्हें दुनिया की टॉप क्लास एयरलाइंस द्वारा अधिक वेतन पर नौकरी का ऑफर मिला था। पीआईए के अधिकांश पायलट अब बेहतर वेतन की तलाश में विदेशी एयरलाइनों में जाने की योजना बना रहे हैं। ऐसा होता है तो पीआईए के पास अनुभवी पायलटों की भारी कमी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- चीन के राष्ट्रपति ने किया आह्वान, वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड से लैस हो चाइनीज आर्म्ड फोर्स, आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

Share this article
click me!

Latest Videos

नए साल में बदल जाएंगे ये 8 नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा असर । New Rule From 1 January 2025
LIVE🔴: PSLV-C60 SpaDeX Mission | ISRO
राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
मथुरा DM के पास पहुंची 5 साल की मासूम, जमकर हुए सवाल #Shorts