बदहाल पाकिस्तान में अब रसोई गैस के लिए हाहाकार, दो घंटे मिल रही गैस की आपूर्ति

सर्दी का मौसम आते ही गैस की मांग इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति भी बदतर हो चुकी है। लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। घंटों घंटों ब्रेकडाउन का लोग सामना कर रहे हैं।

Rasoi Gas crisis: बदहाल पाकिस्तान में रसोई गैस का संकट गहराता दिख रहा है। पड़ोसी देश की आर्थिक राजधानी कराची में घरेलू गैस के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। एकमात्र गैस प्रदाता ने गैस आपूर्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने में हाथ खड़े कर लिए हैं। अब लोगों की परेशानियों को देखते हुए किसी तरह दो-दो घंटे की शिफ्ट में गैस सप्लाई का ऐलान किया गया है। 

अब कराची के लोगों को मिलेगा लिमिटेड रसोई गैस

Latest Videos

आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान के पास नागरिक संसाधनों की भी कमी होती दिख रही है। पाकिस्तानी शहर कराची में तो आम लोग रसोई गैस की जबर्दस्त संकट से गुजर रहे हैं। यहां की एकमात्र गैस प्रोवाइडर कंपनी ने आपूर्ति से हाथ खड़े कर लिए हैं क्योंकि उसके पास केवल सीमित मात्रा में ही ईंधन बचा है। हालांकि, इस संकट से उबरने केलिए कंपनी व प्रशासन ने मिलकर रोस्टर के हिसाब से गैस आपूर्ति करने का फैसला किया है। सुई सदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) ने घोषणा की कि घरेलू उपभोक्ताओं को भोजन के समय सुबह, दोपहर और शाम को केवल आठ घंटे ही गैस की आपूर्ति मिलेगी। दरअसल, महीनों से शहर में उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप गैस सप्लाई नहीं मिल रही है। लोग परेशान हैं लेकिन परेशानी का हल नहीं निकल पा रहा है।

पाकिस्तान में गैस भंडार तेजी से घटा, ईंधन का संकट गहराया

सरकारी सूत्रों के अनुसार पीएम के निर्देश पर एसएसजीसी ने अपने कस्टमर्स को भोजन बनाने के लिए कुछ समय के लिए गैस आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। कंपनी सुबह-दोपहर-शाम को दो-दो घंटों के लिए गैस सप्लाई बहाल रखेगी। दरअसल, पाकिस्तान में गैस भंडार में तेजी से कमी आई है। बढ़ी हुई आबादी के अनुपात में पाकिस्तान में गैस नहीं हो पा रही है। पिछले 20 वर्षों में नए गैस भंडार की खोज नहीं होने के कारण आपूर्ति कम हो रही है। पाकिस्तान वर्तमान में अपनी मांग के पचास प्रतिशत के आसपास गैस भंडारों से पूर्ति करता है तो इतना ही करीब आयात करता है। उधर, विदेश गैस आपूर्तिकर्ताओं के साथ विवाद, आर्थिक बदहाली और यूक्रेन युद्ध की वजह से ऊंची कीमतों पर गैस खरीदने में असमर्थता की वजह से देश में गैस के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

सर्दी में गैस संकट, बिजली सहित अन्य सुविधाएं भी बद्तर

सर्दी का मौसम आते ही गैस की मांग इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति भी बदतर हो चुकी है। लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। घंटों घंटों ब्रेकडाउन का लोग सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

आतंक मुक्त होगी कश्मीर घाटी: 2022 में 142 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, अब बचे सिर्फ 23

कुकी-चिन नेशनल फ्रंट के 300 सशस्त्र बांग्लादेशी विद्रोही बार्डर पार कर पहुंचे मिजोरम, इन गांवों में बना बसेरा

भारत व चीनी सैनिकों के बीच LAC पर झड़प, सेना ने किया घुसपैठ को नाकाम, ड्रैगन को अधिक नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच