Pakistan Election: चुनाव से पहले धमाके से दहला पाकिस्तान! कराची इलेक्शन कमिशन ऑफिस के बाहर हुआ ब्लास्ट

कराची में पाकिस्तान के चुनाव आयोग कार्यालय के पास एक विस्फोट हुआ। पाकिस्तान के ARY न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पाकिस्तान। पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले बीते दिन शुक्रवार (2 फरवरी) को कराची शहर बम के धमाकों से दहल उठा। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कराची में पाकिस्तान के चुनाव आयोग कार्यालय के पास एक विस्फोट हुआ। पाकिस्तान के ARY न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोटक सामग्री कराची में चुनाव पैनल कार्यालय के निकट एक शॉपिंग बैग में रखी गई थी।

कराची पुलिस के हवाले से कहा गया है कि धमाके के बाद बम निरोधक दस्ते को विस्फोट स्थल पर बुलाया गया। फिलहाल कैसे धमाके को अंजाम दिया गया, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। इस बीच पाकिस्तान का अशांत बलूचिस्तान प्रांत गुरुवार को कम से कम 10 बम और ग्रेनेड हमलों से दहल गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Latest Videos

पाकिस्तान में चुनाव संबंधी हिंसा

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान में हुए हमलों में कई पुलिस स्टेशनों और उपायुक्त कार्यालयों को निशाना बनाया गया, जिसमें पुलिस और जेल अधिकारियों सहित छह लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में चुनाव अधिकारी अगले सप्ताह होने वाले आम चुनाव से पहले शांति बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पाकिस्तान में आठ फरवरी को मतदान होगा। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बढ़ती चुनाव संबंधी हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा के लिए गुरुवार (1 फरवरी) को एक बैठक बुलाई थी। पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बैठक के तुरंत बाद कहा, "8 फरवरी का चुनाव समय पर होगा। सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद, ईसीपी पूरी तरह से तैयार है।"

PTI नेता के घर के बाहर धमाका

पाकिस्तान में चुनाव से पहले नेताओं को भी निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि चार-पांच दिन पहले PTI नेता के घर के बाहर जबरदस्त बम विस्फोट हुआ था। कथित धमाका PTI नेता मलिक शाह मोहम्मद खान के घर के बाहर हुआ था। इस धमाके में PTI के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: इराक-सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के 85 ठिकानों पर अमेरिका ने किया हवाई हमला, 18 की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025