Hardeep Singh Nijjar: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर पर फायरिंग! पुलिस ने गोलीबारी की घटना की कि जांच

कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस घर पर गोलियां बरसाई गई हैं, वो सिमरनजीत सिंह का है। ये हमला कनाडाई समय के मुताबिक गुरुवार तड़के हुआ है।

sourav kumar | Published : Feb 2, 2024 9:16 AM IST

कनाडा। खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर के एक सहयोगी के घर पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में हत्या कर दी गई थी।कनाडाई मीडिया ने जिस घर को निशाना बनाया गया उसके मालिक की पहचान सिमरनजीत सिंह के रूप में की। घटना गुरुवार (1 फरवरी) को तड़के हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घर के साथ-साथ घर पर खड़ी एक कार को गोलियों से छलनी कर दिया गया।

HT की रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस RCMP की सरे टुकड़ी ने दक्षिण सरे में एक घर पर गोलीबारी की घटना की पुष्टि की। सरे RCMP ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि 1 फरवरी को लगभग 1:21 बजे एक घर पर गोलीबारी की सूचना मिली, जो खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी का है। घटना के जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही RCMP के अधिकारी घटनास्थल पर गए और गोलीबारी से जुड़े सबूत इकट्ठा किया।

Latest Videos

खालिस्तान समर्थक समूह का भारत पर आरोप

गोलीबारी से जुड़े मामले की जांच सरे RCMP के अपराध अनुभाग जांच कर रहा है। जांचकर्ताओं का मानना है कि यह एक अलग घटना थी, प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अधिकारी अभी भी इस घटना के मकसद का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, खालिस्तान समर्थक समूह पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि हमले के पीछे भारत का हाथ है क्योंकि सिमरनजीत  सिंह ने 26 जनवरी को वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने में मदद की थी।

ये भी पढ़ें:Maldives-Pakistan:भारत के एक्शन के बाद दुनिया से भीख मांगने वाला पाक देगा मालदीव का साथ! काकर ने मुइज्‍जू को आर्थिक मदद करने का दिया आश्वासन

सिमरनजीत सिंह को है शक

ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता और कनाडा के एक प्रमुख अलगाववादी मोनिंदर सिंह ने आउटलेट CBC न्यूज को बताया कि सिमरनजीत सिंह को "ऐसा लगता है कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि सिमरनजीत सिंह का हरदीप सिंह निज्जर निज्जर से संबंध एक कारण हो सकता है, जिसके वजह से उन्हें डराया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
Yahya Sinwar Killed: Hamas Chief का आखिरी वीडियो आया सामने, दिखा बेबस और लाचार । Israel Hamas War