Pakistan election celebrations: बैलून की जगह कंडोम का इस्तेमाल कर जश्न मना रहे पाकिस्तानी, देखें वीडियो

Published : Feb 11, 2024, 04:14 PM ISTUpdated : Feb 11, 2024, 05:00 PM IST
Pakistan election balloon

सार

पाकिस्तान के चुनावी जश्न का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं। 

Pakistan Election celebrations: पाकिस्तान में आम चुनाव संपन्न होने के बाद देशभर में जश्न भी मनाया जा रहा है। आर्थिक तंगी और बदहाली से गुजर रहे पाकिस्तान में चुनावी जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग बैलून के रूप में कंडोम का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। पाकिस्तान के चुनावी जश्न का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

 

 

कौन कितनी सीटों को जीता?

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं। इसमें 265 सीटों पर आम चुनाव हुए हैं। 70 सीटें नेशनल असेंबली की रिजर्व हैं। इस बार हुए आम चुनाव में 264 सीटों पर चुनाव हुए जबकि एक सीट का चुनाव टाल दिया गया था। बहुमत के लिए 134 सांसदों का समर्थन जरूरी है। चुनाव में नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच मुकाबला था। हालांकि, इमरान खान के जेल में होने और उनकी पार्टी पर प्रतिबंध के बाद पीटीआई के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतारे गए।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के समर्थन में उतरे निर्दलीय करीब 92 सीटों पर जीत हासिल किए हैं। नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग 73 सीटों पर तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 54 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि 36 सीटों पर अन्य छोटे दलों या निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं मिला है। हालांकि, चुनाव नतीजे आने के बाद नवाज शरीफ ने देश को संबोधित करते हुए अपनी जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें:

शहबाज शरीफ को पीएम और बेटी मरियम को पंजाब का सीएम बनाएंगे PML-N चीफ नवाज शरीफ, 34 निर्दलीयों के समर्थन का दावा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?