Pakistan Election Results 2024: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने पाकिस्तान को दी ये नसीहत, जानें क्या कहा

पाकिस्तान में हो रहे जनरल इलेक्शन के परिणाम में हो रही देरी को लेकर ब्रिटेन के सचिव डेविड कैमरन ने चिंता जताते हुए नसीहत भी दी है।

Yatish Srivastava | Published : Feb 10, 2024 1:56 PM IST

लंदन (ब्रिटेन)। पाकिस्तान में छिटपुट हिंसा के बीच आम चुनाव संपन्न हुआ है। इसके परिणाम को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने इसे लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पाकिस्तान में चुनाव के दिन इंटरनेट पर लगाई गई पाबंदी को लेकर भी चिंता जाहिर की थी।

कैमरन ने पाक को दी ये नसीहत
पाकिस्तान में चुनाव परिणाम के लेट होने पर कैमरन ने पाक अधिकारियों से अपने मौलिक मानवाधिकारों को बरकरार रखने ही हिदायत दी है। स्वतंत्र न्यायिक प्रणाली के माध्यम से स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई करने की बात पर जोर दिया।

पढ़ें पाकिस्तान में सांसदों की खरीद-फरोख़्त की बढ़ी आशंका, किसी भी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं, इमरान समर्थक सबसे अधिक सांसद

कैमरन ने कहा कि यूके ने पाकिस्तान में अफसरों से सूचना तक निशुल्क पहुंच और कानून के शासन समेत फंडामेंटल ह्यूमन राइट्स को मेनटेन रखने के लिए कहा है।डेविड कैमरन ने जनादेश के साथ सिविल गवर्नमेंट चुनाव के महत्व को भी समझाया।

जनता के प्रति जवाबदेही जरूरी
डेविड कैमरन ने पाकिस्तना को नसीहत देते हुए कहा कि नई सरकार को देश में महत्वूर्ण सुधार और विकास लाने की प्रतिबद्धता के साथ जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। सरकार को समानता और न्याय के साथ सभी नागरिकों और समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके हित में कदम उठाने चाहिए। पाकिस्तान में चुनाव परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है। 

Share this article
click me!