अब 3 हफ्तों तक ही चल सकता है पाकिस्तान का खर्चा, कंगाली की हालत में कर्ज के लिए फिर फैलाए हाथ

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घटता जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले 8 साल के निचले स्तर पर आ चुका है। यह घटकर अब सिर्फ 5 अरब डॉलर रह गया है। इसके साथ ही अब पाकिस्तान के पास महज 3 हफ्तों का ही खर्चा बचा है। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 8, 2023 8:41 AM IST

Pakistan Worst Economy: दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घटता जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले 8 साल के निचले स्तर पर आ चुका है। यह घटकर अब सिर्फ 5 अरब डॉलर रह गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का मुद्रा भंडार इतना कम हो चुका है कि उसके पास अब महज 3 हफ्ते तक का खर्चा ही बचा है। बता दें कि पाकिस्तान के उपर पहले से ही भारी कर्ज का दबाव है। ऐसे में अब उसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाए और ज्यादा कर्ज देने से भी कन्नी काट रही हैं। 

इस वजह से और घटा पाकिस्तान का मुद्रा भंडार : 
पाकिस्तान के न्यूजपेपर डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 दिसंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 5.576 अरब डॉलर पर आ गया। यह पिछले 8 साल में सबसे कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सप्ताह के दौरान स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 245 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाया, जिसके चलते उसके मुद्रा भंडार में और कमी आ गई। 

कई देशों और संस्थाओं से पाकिस्तान ने ले रखा है कर्ज : 
बता दें कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अलावा चीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात से भी भारी कर्ज ले रखा है। उसके पास अब पुराना कर्ज चुकाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान चाहता है कि  IMF उसे और कर्ज दे, ताकि उसकी आर्थिक जरूरतें पूरी हो सकें। यहां तक कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने  IMF चीफ क्रिस्टलिना जॉर्जिवा से कर्ज देने को लेकर बात भी की है। हालांकि, IMF की तरफ से अब तक उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है। 

सिर्फ 3 हफ्ते ही चल सकता है पाकिस्तान का खर्च : 
बता दें कि पाकिस्तान का फॉरेन रिजर्व 5.576 अरब डॉलर ही बचा है। ऐसे में वो अब केवल तीन सप्ताह तक ही विदेशों से सामान आयात कर पाएगा। हालांकि, पाकिस्तान की कंगाल हालात के बावजूद वहां के नेता जनता को झूठी तसल्ली देकर गुमराह करने में लगे हुए हैं। पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर इशाक का कहना है कि मित्र देश पाकिस्तान की आर्थिक मदद कर रहे हैं और जल्द ही हमारी स्थिति ठीक हो जाएगी। 

10 हजार रुपए में मिल रहा रसोई गैस का सिलेंडर : 
बता दें कि पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। वहां गैस का सिलेंडर जहां 10,000 रुपए में मिल रहा है तो वहीं 1 किलो आटे की कीमत 150 रुपए है। वहीं, चक्की मालिकों का कहना है कि पाकिस्तान में आटे कीमतों में बढ़ोतरी की वजह अनाज की कमी और गेहूं का  ऊंचा समर्थन मूल्य है। इसके साथ ही पाकिस्तान में 1 लीटर दूध की कीमत 190 रुपए तक पहुंच चुकी है। वहीं, पैकेट वाला दूध 240 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है। पाकिस्तान में एक लीटर घी 550 रुपए में मिल रहा है। वहीं रिफाइंड ऑयल 580 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

ये भी देखें : 

मुसलमानों के मन में जहर घोल रहा कट्टरपंथी मौलाना, खुद ही सुनें कैसे उगला गैर-मुस्लिमों के लिए जहर

आबादी घटाने के लिए इस देश ने निकाला अनोखा तरीका, शहर छोड़ने के लिए ऑफर की ये चीज
 

Share this article
click me!