विस्फोट में मारी गईं दो महिलाएं चीनी नागरिक थीं। माना जा रहा है कि उन्हें निशाना बनाने के उद्देश्य से ही ये विस्फोट किया गया है। मारे गए लोगों की पहचान कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन सा और पाकिस्तानी ड्राइवर खालिद के रूप में हुई है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।
कराची। पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय परिसर (Blast In Karachi University) में मंगलवार को एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इसमें तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वाले चीनी नागरिकों में दो महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में चीन द्वारा निर्मित कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के पास एक वैन में विस्फोट हुआ। इस संस्थान में चीनी लैंग्वेज पढ़ाई जाती है। जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय वैन गेस्ट हाउस से उन विदेशी नागरिकों को ला रही थी जो कराची विश्वविद्यालय के अंदर आईबीए संस्थान में चीनी भाषा पढ़ाते थे।
मृतकों में से तीन चीन नागरिक, इनमें दो महिलाएं
पुलिस का कहना है कि विस्फोट में मारी गईं दो महिलाएं चीनी नागरिक थीं। माना जा रहा है कि उन्हें निशाना बनाने के उद्देश्य से ही ये विस्फोट किया गया है। मारे गए लोगों की पहचान कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन सा और पाकिस्तानी ड्राइवर खालिद के रूप में हुई है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। विस्फोट में वांग युकिंग और हामिद नाम के दो लोग घायल भी हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक की जांच में सामने नहीं आया है कि किसने यह हमला कराया।
अलगाववादियों के निशाने पर चीनी नागरिक
हमले की जिम्मेदारी भी किसी ने नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान प्रांत के अलगाववादी समूहों पर हमला करने की आशंका है। इन समूहों ने उन चीनी नागरिकों पर हमले करने का दावा किया है जो 60 अरब डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान के कुछ आर्थिक प्रोजेक्ट्स में काम करते हैं। बलूचिस्तान और कराची के ये चीनी इन अलगाववादी समूहों के निशाने पर रहते हैं।
रिमोट कंट्रोल से किया गया ब्लास्ट
कराची के एक पुलिस अधिकारी मुक्कादास हैदर का मानना है कि धमाका वैन के अंदर या उसके पास लगाए गए रिमोट से किया गया है। उन्होंने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि यह किस तरह का धमाका था। सीसीटीवी फुटेज भी निकाले गए हैं, जिनसे कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें
Russia Ukraine War: दुनियाभर में पैदा हो सकता है अनाज का संकट, महंगाई बढ़ा रहा यूक्रेन पर रूस का एक-एक 'वार'
रूस के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी-World War III का असली खतरा मंडरा रहा, यूक्रेन के साथ शांति वार्ता रहेगा जारी