इमरान की पत्नी की करीबी फराह ने PML-N नेता को भेजा नोटिस, कहा- माफी मांगो वरना करूंगी 5 अरब की मानहानि का केस

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की पत्नी बुशरा बीबी  की करीबी दोस्त फराह खान (Farah Khan) ने PML-N नेता को अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है। फराह ने कहा  है कि अताउल्लाह तरार माफी मांगे वरना वह 5 अरब रुपए की मानहानि का केस करेंगी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) की करीबी दोस्त फराह खान (Farah Khan) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता अताउल्लाह तरार को कानूनी नोटिस भेजा है। फराह ने अपने खिलाफ "अपमानजनक" टिप्पणी के लिए नोटिस भेजा है। 

ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पीएमएल-एन के उप महासचिव को सात दिनों के भीतर लिखित माफी मांगने के अलावा फराह खान के खिलाफ अपने आरोपों को वापस लेने के लिए कहा गया है। कहा गया है कि तरार ने मीडिया के माध्यम से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ 5 अरब रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।

Latest Videos

फराह खान पर लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
फराह खान पर आरोप है कि उन्होंने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार किया। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इमरान खान की कुर्सी जाते ही फराह पाकिस्तान छोड़कर दुबई चली गईं थी। नई सरकार ने फराह के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए उन्हें दुबई से पाकिस्तान वापस लाने का फैसला किया है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान फराह खान के खाते में 847 मिलियन रुपए का बड़ा कारोबार पाया गया। यह उनके घोषित खाते के प्रोफाइल के अनुरूप नहीं था। एनएबी एक स्वतंत्र संस्था है और फराह के खिलाफ शुरू की गई जांच कानून और संविधान के अनुसार है।

इमरान खान ने किया था फराह का बचाव
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फराह का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी एक गृहिणी हैं। उन्हें उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला। इसलिए उन्होंने मामले में उनके दोस्त को बुक किया। फराह खान पिछले 20 सालों से रियल एस्टेट कारोबार में हैं और पिछले तीन सालों में इसने काफी पैसा कमाया है। 

यह भी पढ़ें-  अपनी बात करते हुए इमरान खान ने कहा, गदहा गदहा ही रहता है, लकीरें डालने से जेब्रा नहीं बनता

बता दें कि फराह खान भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच पाकिस्तान से दुबई चली गईं थीं। फराह खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वह एक हैंडबैग के साथ उड़ान भर रही थी, जिसकी कीमत 90,000 अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में कब्र खोद किशोरी की लाश से अज्ञात लोगों ने किया रेप, कब्रिस्तान पहुंचे परिजनों के उड़े होश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025