सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इमरान कहते सुने जा रहे हैं कि गदहा गदहा ही रहता है। लकीरें डाल देने से गदहा जेब्रा नहीं बन जाता।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की मदद से इमरान को सत्ता के हटा दिया था। इस दौरान वह भारत की विदेश नीति की तारीफ और अमेरिका पर कुर्सी से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाने के चलते चर्चा में रहे।

पिछले दिनों इमरान खान के निजी पलों के वीडियो वायरल हुए। अब वह अपने एक बयान के चलते चर्चा में हैं। अपनी बात करते हुए इमरान खान ने कहा है कि गदहा गदहा ही रहता है। शरीर पर लकीरें डालने से जेब्रा नहीं बनता। इमरान खान की पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

नहीं बन सकता अंग्रेज
27 सेकंड के वीडियो में इमरान खान ब्रिटेन में अपने जीवन का वर्णन कर रहे हैं। इमरान ने कहा, "मैं उस समाज का हिस्सा था। वहां के लोगों ने मेरा बहुत स्वागत किया। ब्रिटिश समाज में इस तरह बहुत कम लोगों को स्वीकार किया जाता है। लेकिन मैंने कभी उसको अपना घर नहीं समझा। क्योंकि मैं पाकिस्तानी था। जो मर्जी मैं कर लूं मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता। आप अगर गदहे के ऊपर लकीरें डाल दें तो वो जेब्रा नहीं बन जाता। गदहा गदहा ही रहता है।" 

 

 

बता दें कि इमरान खान का यह वीडियो पाकिस्तान के जुनैद अकरम के साथ एक पॉडकास्ट का हिस्सा है। अकरम दुबई से पाकिस्तान चले गए और ganjiswag नाम से एक इंस्टाग्राम हैंडल भी चलाते हैं। मुजम्मिल हसन और तल्हा भी पॉडकास्ट का हिस्सा थे। पूरा वीडियो इमरान खान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई सरकार की गजब बेइज्जती, प्रदर्शकारियों ने पॉर्लियामेंट के आगे लटका दिए अपने अंडरवियर

10 अप्रैल को गई थी पीएम की कुर्सी
इमरान खान को 10 अप्रैल को नेशनल असेंबली में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास मत के माध्यम से प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटा दिया गया था। वह तख्तापलट वाले देश में संसद द्वारा बाहर किए जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने। कई दिनों के ड्रामे के बाद आधी रात के बाद मतदान हुआ था। विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर एक गठबंधन बनाया था। इमरान खान को हटाकर शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- करप्शन नहीं झेल पाई चीन की 8 मंजिला बिल्डिंग, ऊपर इतना कंस्ट्रक्शन कर दिया कि धड़ाम से ढह गई, अब तक 53 की मौत