सार

मध्य चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा शहर( Changsha City,Hunan Province) में इमारत गिरने से हुई मौतों का आंकड़ा 53 हो गया है। हालांकि 10 लोगों का बचा लिया गया। स्टेट काउंसिल ने जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया है।
 

वर्ल्ड न्यूज. चीन में 29 अप्रैल को इमारत ढहने के हादसे में अब तक 53 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि 10 लोगों का बचा लिया गया। स्टेट काउंसिल ने जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया है। दिल दहलाने वाला यह हादसा मध्य चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा शहर( Changsha City,Hunan Province) में हुआ था। चांग्शा के वांगचेंग जिले में लगभग 700 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करने वाली स्व-निर्मित इमारत(self-constructed building) 29 अप्रैल की दोपहर 12:24 बजे गिर गई थी। चीन के समयानुसार शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के अनुसार मरने वालों की संख्या का खुलासा किया गया। इस 8 मंजिला बिल्डिंग के अंदर होटल और सिनेमाघर चल रहे थे।

कई दिनों बाद मलबे से जिंदा निकाले गए कुछ लोग
कुछ लोग मलबे में दबे रह गए थे, उन्हें गुरुवार की आधी रात निकाल लिया गया। अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों की हालत ठीक है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें इमारत का मालिक, डिजाइन और निर्माण के प्रभारी तीन लोग और पांच अन्य शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर इमारत की चौथी से छठी मंजिल पर एक गेस्ट हाउस के लिए सुरक्षा का गलत आकलन किया था। इमारत में निवास, एक कैफे और एक रेस्तरां भी था। बिल्डिंग में  रिहाइशी फ्लैट्स भी बने हुए थे।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, एक महिला को बुधवार देर रात निकाला गया। वह करीब 132 घंटे से मलबे में फंसी थी, लेकिन होश में थी। वो बचाव कर्मियों से बातचीत करती रही। रेस्क्यू के लिए श्वान दस्ते और ड्रोन तथा ‘इलेक्ट्रॉनिक लाइफ डिटेक्टर’ सहित कई अन्य सामान का इस्तेमाल किया गया। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी बिल्डिंग में फंसे लोगों को युद्धस्तर पर निकालने और हादसे के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया था।

कैसे हुआ हादसा, अभी जांच का विषय
बिल्डिंग कैसे गिरी, अभी यह जांच का विषय है। लेकिन अथॉरिटी ऑफिशियल्स ने अनुमान लगाया है कि पुरानी बिल्डिंग पर जरूरत से ज्यादा निर्माण करने से वो बोझ नहीं झेल पाई और गिर गई। चीन में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। कमजोर सेफ्टी व कंस्ट्रक्शन स्टेंडर्ड्स के कारण ये हादसे हो रहे हैं। चीन में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन पर नजर रखने वाले एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार चरम पर है।

यह भी पढ़ें
इजरायल के स्वतंत्रता दिवस के दिन हमला, Elad शहर में जश्न के बीच आंतकी हमले से थर्राया शहर
रूस ने ' डमी न्यूक्लियर मिसाइल अटैक' की प्रैक्टिस करके दुनियाभर को टेंशन दी, सबको 9 मई का इंतजार