Pakistan के इतिहास में पहली बार: जस्टिस आयशा मलिक हो सकती हैं चीफ जस्टिस, दिया था ऐतिहासिक फैसला

मलिक ने 1997 से 2001 तक कराची में अपनी कानूनी फर्म में फखुरुद्दीन जी इब्राहिम की सहायता करके अपना कानूनी करियर शुरू किया। मलिक ने लाहौर में पाकिस्तान कॉलेज ऑफ लॉ में कानून की पढ़ाई की है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2021 9:16 AM IST

वर्ल्ड डेस्क.   पााकिस्तान में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब कोई महिला चीफ जस्टिस बनेगी। जस्टिस आयशा मलिक पाकिस्तान की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनने के लिए तैयार हैं, और अभी वो लाहौर हाईकोर्ट में हैं और वरीयता की श्रेणी में चौथे स्थान पर हैं। निवर्तमान चीफ जस्टिस मुशीर आलम ने ही सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए उनकी सिफारिश की है। आलम 17 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Taliban का दो तिहाई अफगानिस्तान पर कब्जा; मीडिया संस्थान बंद कराए; काबुल से अब सिर्फ 80 किमी दूर है 

Latest Videos

मलिक ने 1997 से 2001 तक कराची में अपनी कानूनी फर्म में फखुरुद्दीन जी इब्राहिम की सहायता करके अपना कानूनी करियर शुरू किया। मलिक ने लाहौर में पाकिस्तान कॉलेज ऑफ लॉ में कानून की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने लंदन के हार्वर्ड लॉ स्कूल से मास्टर डिग्री हासिल की। मार्च 2012 में मलिक लाहौर उच्च न्यायालय में जज बनीं। उन्होंने अपनी बेसिक शिक्षा पेरिस और न्यूयॉर्क के स्कूलों से पूरी की और लंदन के फ्रांसिस हॉलैंड स्कूल फॉर गर्ल्स से ए-लेवल किया।

इसे भी पढ़ें- तालिबान का गजनी कब्जा के बाद अब राजधानी काबुल पर नजर, सरकार ने दिया सत्ता में साझेदारी का ऑफर

2019 में, मलिक लाहौर में महिला न्यायाधीशों की सुरक्षा के लिए समिति के अध्यक्ष बनीं। पैनल का गठन उसी वर्ष जिला अदालतों में वकीलों द्वारा महिला न्यायाधीशों के प्रति गुंडागर्दी के खिलाफ किया गया था। वह महिलाओं के लिए समानता और न्याय के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की पहल, द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ विमेन जज (IAWJ) का भी हिस्सा हैं।

 इसी साल जनवरी में में जस्टिस मलिक ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था, जिसमें उन्होंने यौन उत्पीड़न की पीड़िताओं पर टू-फिंगर और हाइमन टेस्ट को अवैध और पाकिस्तान के संविधान के खिलाफ घोषित किया। मलिक के नेतृत्व वाली एकल पीठ ने पीएमएल-एन के एक विधायक के साथ अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च और जून 2020 में दायर याचिकाओं के एक सेट में फैसले की घोषणा की।

Share this article
click me!

Latest Videos

उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'