कोर्ट के बाहर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बवाल के बाद सुनवाई के पहले ही मौहाल बिगड़ गया है। पुलिस स्थितियों को संभालने के लिए आंसू गैस छोड़े, लाठीचार्ज किया। कार्यकर्ताओ ने पथराव किया। उधर, इमरान खान ने कोर्ट परिसर तक पहुंचने पर आरोप लगाया कि उनको कोर्ट जाने से रोका जा रहा है। माहौल खराब है और वह बाहर इंतजार कर रहे हैं।
बताया जा रहा कि कैंपस में कुछ लोगों को ही जाने की इजाजत थी लेकिन इमरान खान केसाथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता भी घुस गए। आरोप है कि कार्यकर्ता पत्थर चलाने लगे। माहौल को खराब होता देख पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी और आंसू गैस के गोले दगने लगे। कोर्ट परिसर का महौल खराब होता देख इमरान खान की गाड़ी उल्टे पांव कैंपस ने निकल गई।
उधर, सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि हालत यह है कि सुनवाई और पेशी आगे नहीं बढ़ सकती है इसलिए जो लोग यहां एकत्र हुए हैं, वे हाजिरी लगाकर चले जाएं। गोलाबारी या पथराव की कोई जरूरत नहीं है, सुनवाई आज नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि एक बार पीटीआई प्रमुख के हस्ताक्षर मिल जाने के बाद इस पर चर्चा की जा सकती है कि किस तारीख को इमरान खान को फिर से पेश होना है। जज ने आदेश देकर इमरान के हस्ताक्षर लिए जाने तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी।